बक्सर जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बक्सर की बहुप्रतीक्षित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले के विकास के लिए 476 करोड़ की योजनाओं का ऐलान किया. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं और बच्चों के जरिए फूल गमले लूटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सर्किट हाउस के बाहर सजाए गए थे गमले
दरअसल सीएम नीतीश कुमार के स्वागत में सर्किट हाउस के बाहर सड़क पर जिला प्रशासन के जरिए कई गमले रखे गए थे, लेकिन सीएम के जाते ही स्थानीय लोगों ने चंद सेकेंड में ही गमले की लूट मचा दी. इससे पहले कि सरकारी कर्मचारी कुछ समझ पाते, लोगों ने सारे गमले गायब कर दिए. देखते ही देखते लोगों ने सैकड़ों गमले लूट लिए. सूत्रों के अनुसार ये गमले नगरपरिषद के जरिए स्थानीय नर्सरी से किराए पर लिए गए थे.
वहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं ने मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध भी किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से विकास के बजाए वोट की बात की और कहा कि वे आगामी चुनाव में वोट नहीं देंगा. विरोध को शांत करने के लिए एसडीएम ने महिलाओं को समझाया और उन्हें दूसरी ओर भेजा. कुछ स्थानीय लोगों ने भी आरोप लगाया कि जिस क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो रहा है, वहां केवल विकास के नाम पर खानापूरी की जा रही है.