छत्तीसगढ़ नगर निगम में किन्नर समुदाय बनी स्वच्छता कमांडों

National

डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवम मास्क का दिया संदेश

रायगढ़ (www.arya-tv.com)। रायगढ़ पूरे हिंदुस्तान में छतीसगढ़ राज्य का पहला नगर निगम रायगढ़ जिसने किन्नर समुदाय को अधिकृत रूप से स्वच्छता कमांडो  नाम से स्वच्छता सफाई ,शहर विकास एवम वैश्विक महामारी कोरोना हेतु शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने जनजागृति के लिये नियुक्त किया है।

ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में महापौर जानकी काट्जू एवम निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा स्वच्छता एवम शहर विकास हेतु विशेष पहल अंतर्गत रायगढ़ के किन्नर समुदाय को जनजागरूकता हेतु नगर निगम में स्वच्छता कमांडो नाम देकर शामिल करते हुए सराहनीय प्रयास किया गया साथ ही वार्ड क्रमांक 4 में विशेष अभियान को भव्यता के साथ शुभारंभ किया गया।

जैसा कि शहर विकास एवम आगामी जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है उसके लिये नगर निगम की पूरी टीम स्वच्छता और सफाई के लिये अलग अलग क्षेत्रो में विभिन्न प्रकार से जनजागरूकता लाने हेतु प्रयासरत है जिसमे सर्वप्रथम महासफाई अभियान जिसे पूरे 48 वार्डो में विधायक प्रकाश नायक,कलेक्टर भीम सिंह,महापौर जानकी काट्जू,सभापति जयंत ठेठवार,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,एम आई सी सदस्य,पार्षदगण एवम प्रबुद्ध जनों के सहयोग से चलाया गया जो सफल भी हुआ,लोगो मे जन जागृति तो आई है

यह देखने को भी मिलता है,वही वाल पेंटिंग,कलाकृति,थीम सांग,रिक्शादीदी एवम रिक्शा की बढ़ोतरी,सफाई गैंग आदि से भी लगातार स्वच्छता हेतु कार्य किया जा रहा है,उसी तारतम्य में पूरे भारत वर्ष में छतीसगढ़ राज्य का पहला नगर निगम जिसने तृतीय लिंग किन्नर समुदाय को आत्म निर्भर बनाने तथा उनके जीविकोपार्जन में सहयोग की दृष्टि से उन्हें स्वच्छता कमांडो कहते हुए शहर के वार्ड में स्वच्छ्ता संदेश एवम वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सतर्क एवम जागरूक करने मास्क, दो गज दूरी,हाथ की  सफाई साबुन या सेनेटाइजर से करने प्रेरित करते नजर आ रहे है। महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि कल कलेक्टर सर और कमिश्नर सर ने कलेक्ट्रेट में बैठक रखे थे और हमें जन जागरूकता के साथ कचरा निपटान के लिए बताया गया।

स्वच्छता और सफाई को ध्यान में रखकर  मैंने मेयर होने के नाते आज अपने वार्ड क्रमांक 4 से किन्नर समुदाय को स्वच्छता कमांडो के रूप में रखते हुए सफाई हेतु आगाज की हूं। और इन लोगों को मैं कोशिश करूंगी कि इन लोगों का जो जीविका है अच्छा चले और हम लोग सपोर्ट करें जन जागरूक के लिए हो चाहे कचरा का निपटान के लिए हो चाहे कोरोना वायरस के बचाव के लिये जो मास्क लगाने के लिए हो, इन सभी ने मुझे सपोर्ट किया इसके लिए बहुत धन्यवाद देना चाहती हू और इनका सपोर्ट करने के लिए मैं तैयार हूं अभी अभियान के तहत हम लोग घर घर जाकर हर महिला या पुरुष जो मिल रहे हैं या दुकान यह सब में गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग करने के लिए इनको समझाइश दी जा रही है

मोहल्ले वासी को मास्क के लिए भी कह रहे हैं क्योंकि जो कोविड-19 समस्या है आए दिन बढ़ता ही जा रहा है इसके लिए जनजागृति जरूरी है और हम लोग करेंगे तभी जनता जागरूक होगी किन्नर समूह को मैं प्लेसमेंट या और कोई माध्यम से जोडऩा चाहती हूं ताकि इन लोगों का जो अलग से काम करने इन लोगों का है ना हो उसके लिए मैं कोशिश कर रही हूं कि इनको काम मिल जाए एक तरफ से और इन लोगों का जीविका अच्छे से चले और मैं कोशिश कर रही हूं कि इन लोगों को जो हीन भाव से देखते हैं यह ना हो यह भी एक इंसान हैं और यह लोग भी सब कुछ कर सकते हैं एक अंतिम छोर तक जाकर यह लोग जन जागरूक कर रहे हैं और हर समस्या के समाधान के लिए लिए खुद जागरूक है।

निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कल कलेक्टर सर की उपस्थिति में स्वच्छता एवम शहर विकास हेतु बैठक रखी गई थी उसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 4 जो ममहापौर मैडम का ही है से थर्ड जेंडर को समाज के मुख्यधारा में जोडऩे के प्रयास तथा शहर विकास एवम स्वच्छता सर्वेक्षण के रैकिंग लेबल में सुधार हेतु शुभारंभ किया गया, छतिसगढ़ राज्य का रायगढ़ पहला नगर निगम होगा जहां किन्नरों को स्वच्छता कमांडो बनाकर वार्ड में भेजा जाएगा,शहर के लोगो से सफाई के लिये हमने हमेशा अपील किया है कुछ लोग जागरूक भी है पर कई ऐसे लोग है

जो अपने कर्तव्य से भागते है उन्हें जागरूक के साथ समझाइस देने किन्नर समुदाय को भी लाया गया है,जो स्वच्छता संदेश के साथ वैश्विक महामारी कोरोना बचाव हेतु भी जानकारी देंगे,निश्चित ही इन प्रयासों से शहर का विकास होगा हम सर्वे पर भी अपना स्थान नम्बर 1 बनायेगे।

मुख्यधारा में जुडऩे लगी किन्नर समुदाय किन्नर समुदाय की नंदिनी दीदी बताती है कि उन्हें बहुत प्रसन्नता है कि उनके समुदाय को लेकर में महापौर एवं आयुक्त जी ने हमें समाज के साथ सीधा संपर्क कर मिलाया हमें स्वच्छता कमांडो बनाया गया है

हम पूरे शहर में अपने स्तर पर सभी पार्षद एवं मोहल्ले वासियों के सहयोग से स्वच्छता हेतु जन जागरूकता लाएंगे गीला सूखा कचरा को अलग-अलग करके देने तथा रिक्शा दीदी के रिक्शा में डालने के लिए भी जागरूक करेंगे साथ ही कोरोना के लिए भी मास्क पहनना, दूरी बनाना आदि बातों की जानकारी देंगे वही किन्नर समुदाय की कुंती दीदी ने बताया कि हमारा कोई व्यवसाय या आमदनी का जरिया निश्चित नहीं है बधाई देना जो दूसरों से खुशी से मिलती है लेते हैं इस बार महापौर एवं आयुक्त ने हमें स्वच्छता संदेश देने हेतु वार्डों में जाने कहा है नगर निगम की टीम और पार्षदों का साथ रहेगा हम स्वच्छता और कोरोना बचाव हेतु भी लोगो को जागरूक करेंगे।

एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि स्वच्छता और सफाई के लिए निगम की टीम एवं पार्षद तो प्रयासरत हैं कि अब किन्नर समुदाय के शामिल होने पर यह विश्वास किया जा सकता है कि स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और इनके कहने पर लोग अमल भी करेंगे नगर निगम द्वारा किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩा सार्थक कदम होगा, वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए तथा मास्क के लिए किन्नरों ने प्रयास किया,नि:संदेह आगामी दिनों में शहर साफ और स्वच्छ नजर आएगा।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव ने बताया कि कल कलेक्ट्रेट में एक बैठक हुई जिसमें स्वच्छता और शहर विकास पर चर्चा हुई कलेक्टर सर ने महापौर की सक्रियता को लेकर तारीफ भी की इसी क्रम में रायगढ़ को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए महापौर ने जागरूकता लाने के लिए किन्नर समुदाय का सहयोग लिया ताकि रायगढ़ की जनता में जागरूकता है गीला तथा सूखा कचरा अलग अलग संग्रहित कर दें ताकि गंदगी ना हो आने वाले समय में किन्नर समूह को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के उद्देश्य से भी महापौर जी का अभिनव प्रयास है और 48 वार्डों में इनका सहयोग मिलेगा नगर निगम में जो जागरूकता वाले विषय हैं

उसमें भी किन्नर समूह का सहयोग लिया जाएगा आने वाले समय में संपत्ति कर एवं टैक्स के लिए भी इनका सहयोग लिया जाएगा क्योंकि महानगरों में भी इस तरह का प्रयास किया गया है कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एवं जिले में कलेक्टर महापौर आयुक्त जिस तरह से मिले हैं उनकी सक्रियता से आने वाले समय में जरूर रैंकिंग भी नंबर आएगा।

स्वच्छता दीदी कांति ने बताया कि आज हम तीन सुपरवाइजर महापौर मैडम आयुक्त एवं किन्नर समुदाय के साथ स्वच्छता संदेश देने शामिल हुए हैं हम डोर टू डोर कचरा के लिए हमेशा से प्रयासरत हैं किन्नर समुदाय के आने से हमें और लाभ मिलेगा