बेखौफ बदमाशों ने मेरठ के शास्त्रीनगर में पार्षद को सरेआम की हत्या, हत्या कर हुए फरार

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में भले ही पुलिस अपराध पर नियंत्रण के दावे करती हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सच तो यह है कि यहां छेड़छाड़ से लेकर हत्याओं तक की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। शनिवार को शहर के शास्त्रीनगर में बदमाशों ने पार्षद को सरेआम गोलियों से भून डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं घटना की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

जानकारी के अनुसार हापुड़ रोड स्थित संतोष नर्सिंग होम के पास पार्षद जुबैर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी लगते ही एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

 बताया गया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर निवासी जुबैर पार्षद है। जुबैर का एक मकान संतोष नर्सिंग होम के पास भी बताया गया। जहां से वह शनिवार सुबह ताला लगा कर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी तीन बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। पार्षद जुबेर की मौके पर ही मौत हो गई।
 
दिनदहाड़े पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या होने होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
 
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि प्राथमिक जांच में बदमाशों द्वारा हत्या होना बताया गया है। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। अभी परिवार के लोगों से भी इस संबंध में बात की जाएगी, ताकि पता चले कि पार्षद का किसके साथ विवाद चल रहा था। 

बताया गया कि मृतक पार्षद प्रोपर्टी डीलिंग का भी कार्य करता था। बताया गया कि पार्षद जुबैर देहरादून में एक कॉलोनी काट रहा था। इससे पहले उसने बिजली बंबा बाईपास पर एक कॉलोनी काटी थी। जानकारी के अनुसार पार्षद जुबैर ह ओवैसी की पार्टी से शहर विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहा था। मामले में पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।