पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, मुख्य शराब तस्कर अभी भी है फरार और एक सिपाही जख्मी

UP

(www.arya-tv.com) जौनपुर जंक्शन के पीछे शाहबुद्दीनपुर में शनिवार तड़के पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किए है। वहीं, मुख्य शराब तस्कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान एक सिपाही भी जख्मी हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी अजय साहनी के निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया था।  इस दौरान काफी मात्रा में शराब भी बरामद हुई। वहीं शनिवार तड़के गश्त के दौरान शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में कुछ लोग शराब रखकर तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी।

इसी बीच जौनपुर जंक्शन के पीछे शाहबुद्दीनपुर में एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस ने चेकिंग के रुकने का इशारा किया। कार में ब्रेक लगते ही एक बदमाश उतरा और पुलिस टीम पर फायर करता हुआ झाड़ियों की ओर भागा। वह पुलिस टीम पर लगातार फायर करता रहा। जिससे हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश सिंह घायल हो गए।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली कार चालक के पैर में लगी, जबकि कार के अंदर बैठे दो और लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें से दो प्लास्टिक के गैलन में ओपी 100 लीटर , एक बोरी में 180 एमएल की 165 भरी शीशी शराब की बोतलें, एक पिस्टल .32 बोर, एक जिंदा कारतूस और चार खोखा बरामद हुआ।

पकड़ा गया शराब तस्कर अपना नाम रंजीत बता रहा है, जो सुरेरी थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ छह से ज्यादा से मुकदमे दर्ज हैं। शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर शराब तस्कर हैं। ये लोग नकली शराब की तस्करी करते हैं। किसी को शक ना हो इसके लिए शराब तस्करी में महंगी कार का इस्तेमाल करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजित सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुरेंद्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी, शिव जायसवाल पुत्र स्वामीनाथ जायसवाल निवासी कुवार बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी और सूरज यादव पुत्र बच्चन यादव निवासी जयसिंहपुर थाना नेवढिया शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की हुंडई वरना कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।