आर्यकुल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया फादर्स डे

Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज फादर्स डे मनाया गया। इस दिवस की शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने आर्यकुल कॉलेज की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर की।

पितृ ​दिवस को खास बनाने के लिए कॉलेज में कार्ड मेकिंग, काव्य लेखन और पाठन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें आर्यकुल कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस खास अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पिता के महत्व को लेकर कहा कि परिवार में पिता पहिए की धुरी के समान होता है जो सभी को साथ लेकर चलता है।

डॉ. सशक्त सिंह ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो पिता जी हमें मंदिर ले जाते थे। अक्सर ज्यादा भीड़ होने के कारण भगवान के दर्शन नहीं कर पाता था तो पिता जी हमें कंधे पर बैठाकर पहले घंटी बजवाते हैं और फिर भगवान के दर्शन करवाते हैं।

अंत में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में पायल सिंह, प्रियांशी पांडेय, पूजा तिवारी, इशिता सिंह, शशि कुमार यादव, निहारिका, पूजा यादव, निशा राजपूत, प्रांजल गुप्ता, दीपिका, ईशा दुबे, नेहा उपाध्याय आदि को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं, कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल व हर्षित तिवारी, द्वितीय स्थान पूजा तिवारी व निहारिका और तृतीय स्थान कली व सिदरा नवाज ने प्राप्त किया और कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। बीजेएमसी प्रथम वर्ष के अंबुज उपाध्याय और समीक्षा सिंह ने मिलकर एक वीडियो प्रस्तुत किया और डॉ. सशक्त सिंह ने उनके वीडियो की सराहना की और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ अन्य शिक्षकगण, स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग बी.एड. की छात्रा ज्योति गुप्ता ने किया।