रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हुआ विस्फोट, CRPF के चार जवान हुए घायल

# ## National

(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज सुबह एक ब्लास्ट हुआ। हादसे में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट (igniter) का बाक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। घटना सुबह 6.30 बजे हुई जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी। सीआरपीएफ के एक जवान और एक हेड कांस्टेबल को रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सभी घायलों का अभी चल रहा है इलाज

सूत्रो से पता चला है कि शिफ्टिंग के दौरान इग्नाइटर गिर जाने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज पास के निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर ने बताया ​है कि एक जवान की हालत गंभीर है। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों की पुष्टि से पहले छह जवानों के घायल होने की सूचना मिली थी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी, जिसमें तीन कंपनी की शिफ्टिंग चल रही थी, सामान लोडिंग के दौरान इग्नाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लान्चिंग में यूज होता है, एक बाक्स में लोडिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन के बोगी नंबर नौ के गेट के पास हाथ से छूट गया था, जिससे छोटा ब्लास्ट हो गया हुआ, इस ब्लास्ट में 4 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील का नाम शामिल है।