फरवरी के निर्यात के आंकड़ों से उत्साह, यूक्रेन संकट से चिंता

Business

(www.arya-tv.com) निर्यात जगत ने फरवरी में भारत से वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात में जोरदार सुधार जारी रहने पर उत्साह प्रकट करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक निर्यात पहली बार 400 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है। भारतीय निर्यात संघों के महासंघ फिओ के अध्यक्ष डॉ ए शक्तिवेल ने कहा कि फरवरी 2022 तक, लगातार 11 महीने से हर माह भारत का निर्यात 30 अरब डॉलर से ऊपर चल रहा है और हम इस वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के निर्यात के लक्ष्य को पार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि वाणिज्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी विदेश व्यापार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस बार फरवरी में वाणिज्य वस्तुओं का निर्यात 22.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33.81 अरब डॉलर रहा। इसी दौरान आयात 34.99 वृद्धि 55.01 अरब डॉलर के बराबर रहा। डॉ शक्तिवेल ने कहा कि फरवरी में इंजिनियरिंग समान और पैट्रोलियम उत्पाद, रत्नाभूषण, कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन, बिजली के समान, सूती धागे और कपड़े, हैंडलूम के समान, प्लास्टिक और लिनोलियम और चावल के निर्यात में अच्छी वृद्धि हुयी।

भारतीय इंजिनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष महेश देसाई ने कहा कि फरवरी इंजिनियरिंग वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 9.2 अरब डॉलर के बराबर रहा। उन्होंने यूक्रेन संकट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उसका भारत के निर्यात पर क्या असर होगा इसका आंकलन नहीं किया गया है। देसाई ने कहा, सीआईएस देशों रूस भारतीय इंजिनियरिंग समान का सबसे बड़ा बाजार है। रूस को वैश्विक स्विफ्ट प्रणाली से प्रतिबंधित कर दिए जाने से निर्यातकों को धन के भुगतान में देरी हो सकती है। रूस यूक्रेन संकट लंबा चला तो उसका असर निर्यात पर पड़ सकता है।