गोरखपुर के वीवीआइपी क्षेत्र से ध्‍वस्‍त होंगे दशकों पुराने बने दर्जनों मकान, जानें क्या है पूरा मामला

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) बेतियाहाता दक्षिणी में 1.78 एकड़ जमीन से कब्जा हटवाने के लिए आवास विकास परिषद की ओर से दी गई नोटिस के बाद वहां मकान निर्माण कराने वाले नागरिकों में हड़कंप मच गया है। वे जिलाधिकारी से लेकर मंडलायुक्त तक गुहार लगा चुके हैं। उनका तर्क है कि भू स्वामी से जमीन खरीदने के बाद उन्होंने खारिज-दाखिल कराया और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से मानचित्र पास कराकर निर्माण कराया। उन्हें हटाना उचित नहीं है। उनकी मांग पर आवास विकास परिषद की सात जनवरी को प्रस्तावित बैठक में यह मामला रखा जाएगा। नागरिकों का कहना है कि परिषद नियमों के तहत शुल्क लेकर उन्हें भूमि का आवंटन कर दे।

1.78 एकड़ जमीन खाली करने के लिए आवास विकास परिषद ने दी है नोटिस

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद बनाम नूर मोहम्मद के मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद आवास विकास परिषद ने बेतियाहाता दक्षिणी में अपनी करीब 1.78 एकड़ जमीन से कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया था। 25 दिसंबर तक लोगों को कच्चा या पक्का निर्माण हटाना था। 30 दिसम्बर को परिषद के कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। लेकिन कुछ अधिकारियों के हस्तक्षेप और नागरिकों के विरोध के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हो सकी। वहां मकान बनवा चुके लोगों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है।