एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रयागराज के सरकारी अस्‍पताल में मिलेगी, इन जिलों ​को हो सकता है फायदा

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) उम्‍मीद है कि नया साल नई खुशी, नई सुविधाएं और नई सौगातें लेकर आया है। बीमारियों से राहत और सेहत दुरुस्त रखने की यह उम्मीदें सब कुछ ठीक ठाक रहा तो पूरी भी होंगी। हृदय रोगियों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की कैथ लैब से इसी माह बड़ी सौगात मिलने वाली है। इससे लखनऊ, बीएचयू और दिल्ली में इलाज कराने की मजबूरी नहीं रहेगी, लाखों रुपये का खर्च भी बचेगा। कैथ लैब के क्रियाशील हो जाने से हृदय रोग के मामले में वह पांचों जांचें यहां सुलभ हो जाएंगी जो पूरे विश्व में होती हैं।

एसआरएन अस्‍पताल में एंजियोग्राफी व एंजियोप्‍लास्‍टी की सुविधा नहीं है

हृदय रोग के मामले में पूरी दुनिया में पांच तरह जांच ही होती है। इसके आधार पर डाक्टर इलाज के लिए कदम आगे बढ़ाते हैं। सबसे पहले ईसीजी, उसके बाद ईको, स्ट्रेस टेस्टिंग, पेस मेकर और एंजियोग्राफी। इनमें प्रथम चार सुविधाएं स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के कार्डियोलाजी विभाग में दी जा रही है। एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी भी होने लगे तो लोगों को इसके लिए बीएचयू, लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा या फिर सुविधा संपन्न निजी अस्पतालों में जाने की मजबूरी नहीं होगी।

इसी महीने होगी शुरुआत

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने बताया कि कैथ लैब में सब कुछ तैयार है। बस इसका शुभारंभ ही बाकी रह गया है। उन्‍होंने कहा कि हृदय रोगियों की तकलीफ और उन्हें इलाज में होने वाली आर्थिक परेशानियों को कम करने के लिए सरकार ने काफी कुछ किया है। कैथ लैब शुरू हो जाएगी तो लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।