Atiq Ahmed के साम्राज्य पर दोहरी मार, बेटे के खिलाफ एक और केस दर्ज, गुर्गा सुधांशु गिरफ्तार

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य को 24 घंटे के भीतर दोहरा झटका लगा है. एक ओर जहां अतीक के बेटे के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है. तो वहीं दूसरे मा्मले में अतीक के एक करीबी को गिरफ्तार किया गया है. जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ.  बालू कारोबारी अबू सईद से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक के बेटे अली अहमद समेत 7 लोगों के एफ आई आर खिलाफ दर्ज हुई.

प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने में  केस दर्ज हुआ.  पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोप है कि अतीक के जेल में बंद बेटे अली अहमद ने अपने गुर्गों के जरिए बालू कारोबारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर रास्ते में रोक कर उसकी पिटाई की गई थी. 48,000 रुपए छीन भी लिए गए थे. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस रंगदारी मांगने वाले बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

बल्ली पंडित गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में माफिया अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी गिरफ्तार किया. आरोपी एक झोला बम के साथ गिरफ्तार  हुआ. झूले में 10 अदद देसी बम रखे हुए थे.  तमंचा सटाकर ठेकेदार से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तारी  हुई.

प्रयागराज के चकिया इलाके से  गिरफ्तारी हुई. बालू गिट्टी के ठेकेदार श्याम पाल से मांगी थी दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. बीस हज़ार रुपए छीन भी लिए थे.

उमेश पाल शूटआउट केस से 5 दिन पहले माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बल्ली पंडित से उसके घर मिलने पहुंची थी.  दोनों की मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज भी शूटआउट के बाद सामने आया था.