DM के अदेश पर एडीओ पंचायत टोडरपुर और माधौगंज निलंबित

Bareilly Zone

समय से विकास एवं निर्माण कार्यो को प्रारम्भ न कराने वाले प्रधान एवं सचिव पर कार्यवाही की जायेगी

-अशोक कुमार

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत एडीओ पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शौचालय निर्माण, जीओ टैगिंग एवं लाभार्थियों के खाता संख्या एकत्र करने की खराब प्रगति पर एडीओ पंचायत टोरडरपुर एवं माधौगंज को तत्काल निलम्बित करने तथा एडीओ पंचायत कोथावां को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये।

उन्होने कहा कि समीक्षा में जिन ग्राम पंचायतों की खराब प्रगति पायी जायेगी वहां के एडीओ पंचायत पर सख्त कार्यवाही की जायेगी, इसलिए सभी एडीओ कल से शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण, लाभार्थियों के खाता संख्या एकत्र करने के साथ जीओ टैगिंग में प्रगति लाये और समस्त पूर्ण एवं निर्माणाधीन कार्यो की आख्या फोटो सहित प्रत्येक दिन उपलब्ध करायें।

इसके उपरान्त 20 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं सचिव की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की ग्राम पंचायतों में काफी धनराशि पड़ी है और ग्राम पंचायतों में अपेक्षाकृत कार्य नहीं करायें गये है। उन्होने ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा कि समन्वय बनाकर कल से अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में निर्माण होने वाले एएनएम सेंटर, आंगनबाड़ी केन्द्र, शौचालय, पंचायत भवन, कूड़ाघर खेल मैदान आदि कार्यो को प्रारम्भ करायें तथा स्कूलों में पेयजल, हैण्डवास, किचन गार्डन, शौचालय, टायल्स आदि कार्यो को प्राथमिता पर करायें तथा गांवों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम निधि में विकास कार्यो की धनराशि रखना कानून जुर्म है और इसके लिए ग्राम प्रधान एवं सचिव को उत्तरदायी माना जायेगा और समय से समस्त विकास एवं निर्माण कार्यो को प्रारम्भ न कराने वाले ग्राम प्रधान एवं सचिव पर कार्यवाही की जायेगी। श्री खरे ने जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र को निर्देश दिये कि इन सभी ग्राम पंचायतों के कार्यो पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा प्रतिदिन होने वाले समस्त कार्यो की फोटो सहित आख्या प्राप्त करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स सहित सभी एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान एवं सचिव आदि उपस्थित रहे।