मण्डलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

Lucknow
  • मण्डलायुक्त ने चौपाल लगाकर पीडियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना
  • मण्डलायुक्त ने फरियादियों की समस्याओं को तत्काल समाधान कराने के दिये निर्देश
  • न्यूट्रिशन चार्ट के अनुसार बच्चों को पौष्टिक दें भोजन: डॉ0 रोशन जैकब

मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने रायबरेली जनपद के विकास खण्ड अमावां के प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर पहुंची। मंडलायुक्त ने स्कूली बच्चों से जानकारी लिया कि आपके मैम के द्वारा क्या पढ़ाया जा रहा है उन्होंने स्कूली बच्चों को दुलारते हुए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न भी पूछे और साथ ही स्कूली बच्चों को पुस्तक भी वितरण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था, प्रत्येक बच्चे यूनिफॉर्म, बैग के साथ स्कूल आये और स्कूल की शौचालय की नियमित रूप से सफाई कराते रहें।
इसी दौरान मंडलायुक्त ने विद्यालय के किचन में बन रहे बच्चों के आहार/भोजन के मेन्यू की जानकारी संबंधित से लिया और निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
उसके पश्चात मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने चौपाल लगाकर पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित को निर्देश दिया कि सभी फरियादियों की समस्याओं को तत्काल समाधान कराया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशन फार्म भरने में अगर किसी आवेदक की समस्या हो रही है तो संबंधित अधिकारी स्वयं पेंशन फॉर्म भरवाए। प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय, पेंशन आदि समस्याओं की शिकायत मंडलायुक्त के समक्ष आयी।
मंडलायुक्त ने कहा कि चौपाल में आये शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल, ग्राम सचिव गांव-गांव जाकर शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समाधान कराएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। संबंधित अधिकारी पंचायत भवन में नियमित रूप से बैठते हुए समस्या का समाधान कराएं।
इसी दौरान मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने हरदासपुर आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में डाइट चार्ट के अनुसार बच्चों को पौष्टिक आहार दें और साथ ही न्यूट्रिशन का चार्ट बनाकर कुपोषित बच्चों के अभिभावक को उपलब्ध कराएं और उनसे आग्रह करें कि न्यूट्रिशन चार्ट के अनुसार बच्चों को पौष्टिक भोजन दें। मंडलायुक्त द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया।