- मंडलायुक्त ने शहीद पथ व लखनऊ कानपुर-एलिवेटेड निर्माणाधीन रोड का औचक निरीक्षण किया
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहीद पथ व लखनऊ कानपुर-एलिवेटेड निर्माणाधीन रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण के दौरान वेस्ट मटेरियल मौरंग/गिट्टी, मशीनरी उपकरण अव्यवस्थित या इधर-उधर ना पड़ा दिखे। मटेरियल एवं उपकरण अव्यवस्थित या इधर-उधर पड़े रहने से यातायात/आवागमन बाधित होता है।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर बने अनावश्यक कट बंद कर दिया जाए उन्होंने एन०एच०आई के पी०डी को निर्देश दिया कि शहीद पथ पर स्थान चिह्नित करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही यथा स्थिति का पता चल सके। शहीद पथ पर पेड़ों की कटाई छटाई भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही शहीद पथ पर जिन स्थानो पर रेलिंग नही है। उन स्थानो पर नई रेलिंग लगवा दिया जाये
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा लखनऊ कानपुर-एलिवेटेड निर्माणाधीन रोड (सर्विस लेन) के सड़कों का पेच रिपेयर का कार्य प्राथमिकता पर करा लिया जाए। जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण मिले उसको तत्काल हटा दिया जाए। जो स्ट्रक्चर सड़क निर्माण के दौरान हटना है उसकी जानकारी संबंधित अधकारियों को पूर्व से होनी चाहिए।