जिला पंचायत सदस्य कर रहे खुले आम गुंड़ाई, दारोगा सहित सिपाही को पीटा

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में शुक्रवार की रात जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल व परिवार के सदस्यों ने दारोगा व सिपाही के साथ मारपीट की। पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल व भाई बिंदू पटेल को हिरासत में ले लिया। जानकारी होते ही एसपी सिटी विकास चंद्र तिवारी, सीओ भेलूपुर समेत अन्य अफसर भी थाने पहुंच गए। सुंदरपुर चौकी प्रभारी ने पांच नामजद सुरेंद्र पटेल, भाई बिंदू पटेल, बेटा विकास पटेल, चचेरे भाई संतोष पटेल व अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

दारोगा सुनील गोंड की तहरीर पर शनिवार की दोपहर 19 धाराओं में भाजपा नेता, अधिवक्‍ता भाई और पुत्र सहित सात नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व बड़ी तादाद में भाजपा नेता व अधिवक्ता भी थाने पर जुट गए थे। भीड़ को देख एसपी सिटी ने थाना परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी। बताते हैं कि आरोपित जिला पंचायत सदस्य भाजपा के नेता भी हैं। पुलिस के अनुसार सिपाहियों के साथ सुंदरपुर चौकी प्रभारी हॉटस्पॉट की घेरेबंदी करा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार साथियों के साथ जिला पंचाय सदस्य के पुत्र विकास पटेल पहुंच गए। मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने रोका तो हाथापाई करने लगे। कुछ देर में जिपं सदस्य भी परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर मारपीट करने लगे। उन्होंने सरेआम चौकी इंचार्ज व सिपाही पर हाथ छोड़ दिया।

इस दौरान वीडियो फुटेज बना रहे लोगों पर भी रौब गांठा। लंका थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मारपीट की यह चौथी घटना है। पहले सीरगोवर्धनपुर में दारोगा पर हमला कर लूट हुई। चार दिन पहले भी निजी अस्पताल में दारोगा से गाली-गलौज की गई। इसके पहले चितईपुर चौकी प्रभारी से कार सवार युवकों ने मारपीट की। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान हो रही है जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित विकास पटेल छात्र नेता है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ में पदाधिकारी भी रहा है।

लंका थाने में शुक्रवार की देर रात तक माहौल गरम था। थाने के अंदर पुलिस फोर्स खड़ी थी तो बाहर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी तादाद में अधिवक्ता थे। इस दौरान भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री अशोक तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी सिटी विकास चंद्र तिवारी से वार्ता के लिए थाने में गई तो नसीहत पाकर बैरंग लौट गए। एसपी सिटी ने कहा कि ऐसे मामले में पैरवी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, इस मामले में अशोक तिवारी का कहना था कि पुलिस की कार्रवाई उनको ठीक नहीं लगी।

भाजपा नेता के घर में क्यों पहुंची सेना, तीन एकड़ जमीन को लेकर क्या चल रहा है विवाद?

यदि सुंदरपुर के जिस इलाके में हॉटस्पॉट घोषित था तो वहीं पर जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल का घर भी है। उनका बेटा घर के बाहर खड़ा था। सच है कि वह मास्क नहीं पहना था लेकिन इस बेपरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई करनी थी न ही उस पर सख्ती करते हुए मारपीट करना था। बताया कि फैंटम दस्ता ने भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल के पुत्र को मारापीटा तो मामला बढ़ गया। बेटे को मार खाता देख सुरेंद्र भी बाहर निकल आए। इस पर पुलिस के साथ उनकी हाथापाई होने लगी। इतना ही नहीं, पुलिस ने थाने में लाकर सुरेंद्र पटेल व उनके भाई बिंदू पटेल को पीटा जो उचित नहीं है।

प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अफसर से कहा कि भाजपा महामंत्री को मारा पीटा न जाए, जो भी कानूनी कार्रवाई हो वह करें। अशोक तिवारी के साथ पुलिस से वार्ता करने के लिए सुरेश तिवारी, महेंद्र पटेल आदि गए थे। लंका में यह तीसरी घटना है जिसमें दारोगा पर हमला हुआ है। सीरगोवर्धनपुर में ज्ञानवापी से ड्यूटी के बाद लौट रहे दारोगा पर हमला कर लूट हुई थी। कार्यवाहक चौकी प्रभारी के साथ चार दिन पहले भी एक निजी अस्पताल में गाली गलौज हुआ था जिसका वीडियो वायरल हुआ हैं।

इसके पहले चितईपुर चौकी प्रभारी के साथ सफारी सवार युवकों ने मारपीट और गाली गलौज किया था। काशी क्षेत्र के मंत्री अशोक तिवारी ने बताया कि भाजपा पदाधिकारी से पुलिस की हाथापाई की सूचना पर थाने पहुंचे तो मालूम हुआ कि फैंटम दस्ता ने मारपीट की। इस पर पुलिस अफसरों से कहा कि यदि भाजपा नेता ने गलती की है तो उस पर कानून तरीके से कार्रवाई करें। पुलिस द्वारा उसे मारना-पीटना ठीक नहीं है।