प्रयागराज।(www.arya-tv.com) रेलवे बोर्ड ने माल ढुलाई की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए जोन और मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) के गठन का निर्देश दे दिया है। चार विभाग के अधिकारी माल ढुलाई के नए आयामों को तलाशेंगे। ईस्टर्न चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, सेल, पावर प्लांट के अधिकारियों के अलावा प्रमुख ग्राहकों के साथ मीटिंग करके नए बिजनेस को खोजेंगे।
जिला पंचायत सदस्य कर रहे खुले आम गुंड़ाई, दारोगा सहित सिपाही को पीटा
उन्हें माल ढुलाई में दी जा रही रियायत की जानकारी भी देंगे। प्रयागराज में दवाइयां, किताबें, प्लास्टिक का सामान, गिफ्ट आइटम, फूल, होजरी, कंप्यूटर के पुर्जे ट्रेनों से आता है। अब रेलवे ने 100 किलोमीटर से कम दूरी के लिए भी माल ढुलाई शुरू कर दी है तो ट्रेनों से आसपास के जिलों से सब्जी भी आना शुरू हो जाएगी।
भाजपा नेता के घर में क्यों पहुंची सेना, तीन एकड़ जमीन को लेकर क्या चल रहा है विवाद?
वैसे सब्जी अभी भी आती है लेकिन अब इसमें इजाफा होगा संगम नगरी से अमरूद और मछलियों की सप्लाई दूसरे राज्यों में होती है। इसको कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी अब विचार होगा। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त का कहना है कि भारतीय रेल माल लदान को 2024 तक दोगुना करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर काम कर रही है। इसलिए मंडल और जोन स्तर पर माल ढुलाई को बढ़ाने के लिए बीडीयू का गठन हुआ है। शीघ्र ही यह काम करना शुरू कर देगी।