रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा- 2047 में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे हम

# ## National

(www.arya-tv.com) देवलोक लॉन ठाकुरगंज में आयोजित व्यापारी स्नेह मिलन कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इकोनॉमी के मामले में हमारा देश गरीबों के देशों में कहा था पर आज दुनिया की टॉप फाइव कंट्रीज में है और जल्द ही देश दुनिया के टॉप 3 कंट्री बनकर खड़ा होगा यह विश्व की जानी मानी फाइनेंशियल फॉर्म का मानना है। 2047 आते आते प्रधानमंत्री मोदी जी का टारगेट है कि जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तब हमारा यह प्रयास है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर खड़े हो यह कोई छोटी बात नहीं है । अभी तक डिफेंस मिनिस्टर रहते हुए भी दुनिया के 40-45 देश में जाने का अवसर मुझे मिला है उनके मंत्रियों उन राष्ट्रों के प्रेसिडेंट और मिनिस्टर से भी बात होती है हाल ही में यूके गया था यूनाइटेड किंगडम वहां के डिफेंस मिनिस्टर प्राइम मिनिस्टर से बात हुई उससे पहले भी मैं मिला हूं अटल बिहारी वाजपेई जी के समय में आना जाना हुआ था मैंने देखा उस समय की भारत की डिग्निटरीज को जिस तरह से लोग ट्रीट करते थे आज वह नजरिया बदल गया है अब कारपेट वेलकम दिया जाता है। वर्ल्ड की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका में भी हम लोग जाते हैं तो अनएक्सपेक्टेड रिस्पांस प्राप्त होता है।

आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई प्रधानमंत्री यह कहेगा कि गरीबों के लिए आवास, हर घर में जल की व्यवस्था, हर घर में शौचालय होने चाहिए। यह कोई छोटी बात नहीं है स्ट्रीट वेंडर्स भी यूपीआई का प्रयोग आज कर रहे हैं उनकी आर्थिक स्थिति में भी पहले के मुकाबले बहुत आर्थिक सुधार आया है ।बचत शुरू हो गई है पहले बैंकों से पैसा उधार लेते थे तो वापस नहीं कर पाते थे लेकिन आज जो भी पैसा लेते हैं उसको समय से वापस करते हैं। समाज के हर वर्ग को ऊपर उठने के लिए जो भी कार्य जरूरी है वो हमारी सरकार ने किया है। क्योंकि जब तक निचले पायदान के लोगों का विकास नहीं होगा तब तक कभी भी विकसित भारत संपूर्ण रूप से नहीं होगा, इसलिए समग्र विकास की दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है।

जिन अपेक्षाआओ से आमजन ने सरकार को चुना है उस पर हम खरे उतरे यह हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है और हमारे प्रधानमंत्री जी इतना परिश्रम करते हैं शायद ही रात में तीन-चार घंटे इस उम्र में भी सोते हो। आप सभी टेलीविजन देखते होंगे और कोई दिन ऐसा नहीं होगा उनका कोई कार्यक्रम आप ना देखते हो । लक्षदीप को हम टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप करना चाह रहे है उस पर किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए हम उसको हड़प तो नहीं रहे हैं किसी को इस पर क्यों आपत्ति हो रही है।

हमारे रक्षा क्षेत्र में कभी कोई कल्पना कर सकता था कि भारत एक्सपोर्ट भी करेगा। हथियार मिसाइल और सेना के अन्य उपकरणों के इंपोर्ट में सबसे बड़ी कंट्री भारत था लेकिन आज हम पांच सात वर्षों के अंदर दुनिया के सबसे एक्सपोर्टर कंपनियों की क्यू में आकर खड़े हो गए हैं। 20000 करोड़ का एक्सपोर्ट किया है। आपको यह जानकारी होगी कि लखनऊ में भी ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी जिस पर बहुत तेजी से कार्य चल रहा है और फरवरी में उसके एक पार्ट का मैं उद्घाटन करूंगा और दूसरा पार्ट मार्च 2026 तक बनेगा और यहां से दूसरे देशों को भी हम एक्सपोर्ट करेंगे।

लखनऊ के विकास में तो आप लोग देख ही रहे हैं आपकी जानकारी में डालना चाहता हूं कि जितने ओवरब्रिज बन चुके हैं इसके अलावा 12 और स्वीकृत है जो शीघ्र बनेंगे। 104 किलोमीटर का रिंग रोड भी जल्द ही तैयार होगा और अटल जी के नाम पर ही रहेगा। आज जब मैं शहीद पथ के पास से गुजरता हूं तो मैं देखता हूं कि उसके दोनों तरफ कितना तेज गति से विकास हुआ है जो की कल्पना से परे था । फरवरी में रिंग रोड का भी उद्घाटन में करूंगा।

काम साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन कुछ कंस्ट्रक्शन कंपनी की समस्याओं के कारण कुछ विलंब हुआ एक जानकारी और देना चाहूंगा कि शाहिद पर एलिवेटेड रोड का भी निर्माण होगा लखनऊ रहे तो धरती पर ही ना रहे हवा में भी रहे उस पर भी सर्वे का कार्य चल रहा है। लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए ओपन जिम भी जगह-जगह लगने का कार्य चल रहा है जनता की सुविधा के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम करने के लिए पांच विधानसभा में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमें बड़े-बड़े आयोजन किया जा सके। लाइब्रेरी का निर्माण कर भी किया जाएगा ताकि पढ़ाई लिखाई में बच्चों को सहायता मिले।

200 ओपन जिम शीघ्र और लगने जा रहे हैं। गोमती नगर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा और आप देख रहे हैं कि उसमें तेजी से कार्य चल रहा है और एक दो महीने के अंदर ही उसका उद्घाटन करूंगा ।कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड से देवेश रस्तोगी, अमित गुप्ता,सुरेश अग्रवाल, संदीप बंसल, सुधीर हलवासिया सहित अनेको गणमान्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।