अच्छी खबर: रायपुर से अयोध्या के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें कितना होगा किराया, चेक करें टाइमिंग

# ## National

(www.arya-tv.com) रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. हर कोई इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने चाहता है. इस बीच रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जाने वाले छत्तीसगढ़ के रामभक्तों के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, 15 जनवरी से रायपुर से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू कर दी गई है. इंडिगो की यह फ्लाइट रायपुर से मुंबई होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. एक जानकारी के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के 1000 से ज्यादा यात्रियों ने बुकिंग भी कराई है.

बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की अधिकतर बुकिंग 19 और 20 जनवरी को है. ट्रैवल एजेंसी के संचालकों का कहना है कि फिलहाल रायपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली अधिकांश फ्लाइट फुल चल रही है. सबसे ज्यादा यात्री सुबह 9.30 बजे वाली रायपुर से मुंबई की फ्लाइट के होते हैं.

जानें कितना होगा किराया
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मुंबई और दिल्ली के रूट से अयोध्या जाने वाली काफी फ्लाइट्स हो जाएंगी. अगर आप सुबह की फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो एक घंटे में आपको अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई होते हुए अयोध्या का किराया 19 जनवरी को तकरीबन 20 हजार रुपये बताया जा रहा है. तो वहीं दिल्ली से अयोध्या जाने पर तकरीबन 15 हजार रुपये लगेंगे. मालूम हो कि फिलहाल अयोध्या रूट की अधिकतर फ्लाइट फुल चल रही है. अयोध्या में 20 से नो एंट्री रहेगी.

क्या रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग
मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट मुंबई होते हुए अयोध्या जाएगी. फ्लाइट सुबह 9.20 बजे रायपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. फिर करीब 11.20 बजे मुंबई पहुंचेगी और दोपहर 12.30 बजे मुंबई से अयोधया के लिए टेक ऑफ करेगी.