एपल इवेंट 2022:एपल की अपकमिंग आईफोन-14 सीरीज आज होगी लॉन्च

# ## Technology

(www.arya-tv.com)   एपल की अपकमिंग आईफोन-14 सीरीज 7 सितंबर यानी आज लॉन्च होगी। 2020 के बाद यह पहला फिजिकल इवेंट होगा। एपल इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो के एपल पार्क में होगा। भारतीय समय के अनुसार इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा।

इस साल के एपल इवेंट में आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स और आईफोन 14 मिनी पेश हो सकते हैं। कंपनी वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर सहित ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।

आईफोन 13 लॉन्च इवेंट लाइवस्ट्रीम देखने का तरीका
एपल का कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट 7 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे से होगा। ये एपल के ईवेंट पेज और एपल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम किया जाएगा और स्ट्रीमिंग के लाइव होने की नोटिफिकेशन के लिए यूजर्स पहले से रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।

लॉन्च के 2 महीने के भीतर मेड इन इंडिया आईफोन-14
आईफोन-14 रिलीज के दो महीने के भीतर एपल इसे भारत में बनाने का प्लान बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह कदम प्रोडक्ट लॉन्च करने के बाद इसके प्रोडक्शन में 6 से 9 महीने की देरी को कम करने के लिए लिए उठाया है।

एपल लंबे समय से भारत में आईफोन बना रहा है, लेकिन नए मॉडल का प्रोडक्शन यहां पर हमेशा देरी से शुरू होता है। कंपनी सबसे पहले चीन में अपने नए आईफोन बनाना शुरू करती है।

आईफोन-14 सीरीज की एक्सपेक्टेड कीमत
आईफोन-14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है। आईफोन-14 प्रो और आईफोन-14 प्रो मैक्स की कीमत पिछले साल के आईफोन-13 प्रो और आईफोन-13 प्रो मैक्स की तुलना में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) बढ़ सकती है।

आईफोन-14 प्रो मैक्स में 4,325 mAh की बैटरी
आईफोन-14 सीरीज में बैटरी कैपेसिटी बढ़ने की भी उम्मीद है। कहा जा रहा है कि आईफोन-14 में 3,279 mAh और आईफोन-14 प्रो में 3,200 mAh की बैटरी हो सकती है। इसी तरह आईफोन-14 मैक्स में 4,325 mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा प्रो मॉडल USB 3.0 स्पीड (5Gbps) के साथ अपग्रेडेड लाइटनिंग कनेक्टर के साथ आ सकते हैं।