IPL 2024: CSK Vs GT मैच में रवींद्र जडेजा को मिलेगा खास सम्मान, ठीक 7.38 पर चेपॉक में होगा ये काम

# ## Game

(www.arya-tv.com) आईपीएल 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमें भिड़ेंगी। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उस सीजन चैंपियन बनी थी। सीएसके ने धोनी की कप्तानी में पांचवां खिताब जीता था और मुंबई की बराबरी की थी। चेन्नई की उस जीत में हीरो रहे थे रवींद्र जडेजा। उन्होंने मोहित शर्मा के ऊपर चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बनाया था। अब उन्हीं रवींद्र जडेजा को चेपॉक में उसी फाइनलिस्ट टीम के खिलाफ खास सम्मान मिलेगा।

पूरा चेपॉक देगा सर जडेजा को सम्मान

दरअसल सीएसके के सभी फैंस और सोशल मीडिया अकाउंट (Whistlepodu Army) ने यह खास सम्मान देने का ऐलान किया है। ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया गया और उसमें लिखा कि, आईपीएल 2024 के सातवें मैच की शुरुआत के बाद शाम ठीक 7 बजकर 38 मिनट पर चेपॉक में मौजूद सभी फैंस अपनी सीट से खड़े होकर रवींद्र जडेजा को सम्मान देंगे। गौरतलब है कि मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी। इस तरह पिछले सीजन मिली जीत का उन्हें सम्मान दिया जाएगा।

धोनी ने कंधे पर उठाकर किया था सेलिब्रेट

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में सिर्फ 6 गेंदें ही खेली थीं। मगर इन 6 गेंद में ही वह पूरे मैच के हीरो बन गए थे। उन्होंने 6 गेंद पर नाबाद 15 रन की पारी खेली थी। पर उनकी यह पारी किसी शतक से भी बढ़कर थी क्योंकि उन्होंने चेन्नई को वहां से मैच जीताकर चैंपियन बना दिया जहां से गुजरात की जीत तय लग रही थी। इसके बाद एमएस धोनी ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर सेलिब्रेट किया था। उसकी तस्वीर फोटो ऑफ द सीजन बन गई थी। आज भी सीएसके या धोनी-जडेजा के फैंस उसे याद रखते हैं।