यह परीक्षा का वक्त है, संकट में कौन साथ

Lucknow UP

जब समय काल और परिस्थितियां प्रतिकूल हों, आवाम को जरूरत हो अपने जन प्रतिनिधियों की तब कुशल शासन और शासक की अग्नि परीक्षा का वक्त होता है। एक तस्वीर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की है जो लॉक डाउन पर रामायण देखकर अपना धर्म पूरा कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर एक छोटे से गांव (कुम्हरावां) की है जहाँ ऐसे समय में न सिर्फ ग्राम प्रधान बल्कि गांव का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को कुछ इस तरह निभा रहा है। पहले गरीबों को भोजन फिर पूरे गांव को सेनिटाइज और फिर सीमाओं पर पहरा और बाहरी लोगों के प्रवेश पर चौकन्ना और फिर साफ सफाई अभियान को दूनी गति से तेजी देना। अब आप खुद तय करें कि इनमें से कोरोना संकट से लड़ने वाले असली योद्धा कौन हैं।