कोविड-19 अस्पताल में तब्दील होगा दिल्ली एम्स

# ## Lucknow National UP

नई दिल्ली। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है। बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। एम्स ने ट्रॉमा सेंटर की पूरी बिल्डिंग को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

आपको बता दें कि एम्स के ट्रॉमा सेंटर का पूरे देश में नाम है। अब यह सेंटर पूरी तरह से कोविड-19 के मरीजों के लिए समर्पित होने जा रहा है। पीटीआई को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में शुरू में 250 बेड बनाए जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के मरीजों को उचित इलाज दिया जा सके. एम्स प्रशासन बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाला है।

ट्रामा सेंटर में फिलहाल 242 बेड हैं जिनमें 18 बेड और जोड़ने की तैयारी है। इन कुल बेड्स में 50 आईसीयू के लिए हैं जबकि 30-40 बेड हाई-डिपेंडेंसी यूनिट के लिए है। इस सेंटर में अभी 70 वेंटिलेटर्स हैं। सूत्र ने बताया कि जरूरत के मुताबिक इस क्षमता में और भी बढ़ोतरी की जाएगी।