कोरोना पर चीन की विजय, अब तक 92% मरीज ठीक, दुनिया में सिर्फ 22 प्रतिशत

# ## International National

आर्य टीवी डेस्क। कोरोना वायरस पर चीन विजय प्राप्त करता दिख रहा है। यह वॉयरस भले ही चीन से निकला हो, लेकिन अब चीन कोरोना को लगभग हरा चुका है। चीन में 92 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं पूरी दुनिया अभी सिर्फ 22 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं।

आपको बता दें कि 1 मार्च को दुनियाभर में कोरोना के 88 हजार मामले थे। इनमें से 80 हजार मामले सिर्फ चीन में थे। 29 मार्च तक दुनिया में कोरोना के 6 लाख 77 हजार और चीन में 82 हजार 122 केस बचे हैं।

कोरोना वायरस चीन से फैलना शुरू हुआ था, जहां पहले कुल मामलों में उसकी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से भी ज्यादा थी। अब यह घटकर 12 फीसदी ही बची है।चीन में कोरोना से 3300 लोगों की मौत हो गई वहीं दुनियाभर में अब तक 35000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।