सर्द मौसम में फिर कोरोना लगा डराने, सावधानी बेहद जरूरी

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) सर्द मौसम में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है, रोजाना आ रहे नए केसों की गिनती पर न जाइए। अपने आस-पड़ोस और नाते-रिश्‍तेदारों में ही झांक लीजिए। सरकारी आंकड़ों से इतर कहीं ज्‍यादा कोरोना वायरस के मरीज नजर आएंगे।

दरअसल लोग, अब जांच कराने से बच रहे हैं और खुद ही घर पर डॉक्‍टर बन जा रहे हैं। जो जांच को पहुंच रहे हैं, उनमें अधिकांश गंभीर हालत के रोगी हैं। इसलिए अपना बचाव रखना, आवश्‍यक है। आगरा में मंगलवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 केस और आए थे।

इससे पहले सोमवार को 41 केस आए थे। अब कुल कोरोना संक्रमित 8275 हो चुके हैं। वहीं शास्‍त्रीपुरम स्थित अंसल कोर्टयार्ड निवासी 53 वर्षीय की मंगलवार को मृत्‍यु हो गई, इससे आगरा में अब मृतक संख्‍या 157 हो चुकी है।

वर्तमान में एक्टिव केस कुछ कम होकर 505 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 7613 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 3,11,362 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। सोमवार तक 309659 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर मामूली बढ़कर 92 फीसद पर आ चुकी है।