किसान है आक्रोश मेें मुआवजा न मिलने पर राजमार्ग 58 पर नहीं होगा काम 

Meerut Zone UP

मुजफ्फरनगर।(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर के खतौली में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के निर्माण के लिए अधिकृत की गई किसानों को भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर भारतीय किसान यूनियन ने आक्रोश जताया है। गांव में किसानों ने पंचायत कर एलान किया है कि एक सप्ताह में मुआवजे को लेकर कार्यवाही नहीं की गई तो हाईवे के सभी विकास कार्यों को रोका जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का उचित मुआवजे को लेकर पंचायत की। भाकियू नेता राजू अहलावत ने कहा कि किसान भूमिहीन हो जाएगा तो वह भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। किसानों ने कहा कि दस साल पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया।

लगभग 20 गांवों के किसानों को 80 फीसद मुआवजा नहीं मिला है। वहीं 12 से गांवों के किसान उचित मुआवजा नहीं मिलने से रोष बना है। अब प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। मुआवजे को लेकर कार्रवाई नहीं हुई तो हाइवे पर चल रहे सभी निर्माण कार्य को रोका जाएगा। साथ ही जनपद के प्रतिनिधियों के आवास पर भी किसान धरना देंगे।