अफगानिस्तान से भारत लौटे 16 लोगों की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

Health /Sanitation International

(www.arya-tv.com) मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत आए 78 लोगों में से 16 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और सभी 78 लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इन 16 लोगों में से तीन वे सिख भी शामिल है जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतिया सिर से उठाकर काबुल से भारत लाए थे।

वहीं अब तक अफगानिस्तान से 626 लोगों को भारत लाया जा चूका है। जिनमें से 228 भारतीय और 77 अफगानी सिख शामिल हैं।

तालिबान के कब्जे के बाद वहां कि हालात बदतर हो गई है। अफगानिस्तान में बैंकिंग और स्वास्थ्य की हालात बदहाल हो चूकी है। खाने—पीने से लेकर दवाईयों की कीमतों में तीन गुना तक बढ़त हुई है। WHO भी काबुल एयरपोर्ट पर लगे प्रतिबन्धों के कारण मेडिकल सप्लाई नहीं कर पा रहा है।

G7 के देशों ने तालिबान को साफ—साफ शब्दों में कह दिया है कि वह 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालता रहेगा।