गूगल स्मार्ट कैमरे और डोरबेल:लोकल स्टोरेज से इंटरनेट डाउन होने पर भी फुटेज सेफ रहेंगी

Technology

(www.arya-tv.com)गूगल ने नया स्मार्ट होम कैमरा और डोरबेल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम नेस्ट हैलो रखा गया है। कैमरों में सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग और गैर जरूरी अलर्ट को कम करने के लिए हाई टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है।

नए कैमरों में लोकल स्टोरेज मिलता है ताकि इंटरनेट डाउन होने पर सभी फुटेज डिवाइस पर सेफ रहें।

कीमत 7,400 रुपए होगी
गूगल के नए नेस्ट हैलो इनडूर की कीमत 99.99 डॉलर( लगभग 7,400 रुपए) है। नेस्ट कैम इंडोर में 4 कलर ऑप्शन व्हाइट, पिंक, ग्रीन और बेज मिलते हैं। इसे टेबल और दीवार दोनों जगह लगा सकते हैं।

बैटरी बैकअप लगभग तीन महीने का होगा
उनके पास पैकेज और किसी के आने पर अलर्ट सहित पहले से रिजर्व कुछ सर्विस भी मिलेंगी। नया नेस्ट हैलो में पहली बार होगा जब इसमें बैटरी पावर जोड़ा गया है, बैटरी बैकअप लगभग तीन महीने का हो सकता है। इसे सभी तरह के घरों में लगा सकते हैं।

कैमरों में लोकल स्टोरेज मिलेगा
नए कैमरों लोकल स्टोरेज मिलता है ताकि इंटरनेट डाउन होने पर सभी फुटेज डिवाइस पर सेफ रहें। गूगल नेस्ट के प्रोडक्ट मैनेजर फेलिक्स सेनेपिन का कहना है कि डोरबेल और कैमरों के मामले में ये डिवाइस कंपनी के अब तक सबसे स्मार्ट डिवाइस हैं। हम किसी व्यक्ति की पहचान करने और अपने यूजर्स के लिए ज्यादा अलर्ट और ईवेंट रिकॉर्डिंग मिल सके इस काम कर रहे हैं।

कुत्तों और बिल्लियों के बीच अंतर कर लेगा
हाई टेक हार्डवेयर कैमरे मशीन लर्निंग मॉडल पर चलते हैं। जिनकी स्पीड प्रति सेकंड 7.5 गुना हो जाती है। जिससे यह ज्यादा भरोसेमंद और सटीक हो जाते हैं। सॉफ्टवेयर 9 तरह के ऑब्जेक्ट क्लासेस का पता लगा सकता है साथ ही कुत्तों और बिल्लियों के बीच अंतर भी कर लेता है।

कंपनी का कहना है कि यह उन यूजर्स के लिए होगा जो घर छोड़ कर पूरी फैमिली के साथ लम्बे ईवेंट के लिए जाते हैं, इसकी मदद से उन्हें घर की सुरक्षा का अपडेट मिलता रहेगा।