स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बाहर घूम रहें कोरोना संक्रमित के मरीज, क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone

बरेली(www.arya-tv.com)  कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से पहले होम आइसोलेशन के संक्रमितों की लापरवाही उजागर होने लगी है। कायदे से इन्हें होम आइसोलेशन में कोविड मानकों का पालन करना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग को घरों के बाहर नोटिस चस्पा करके लोगों को संक्रमण से बचने का अलार्म साइन देना चाहिए। अब चूंकि मरीज हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग का ट्रेसिंग सिस्टम भी शिथिल हो चला है। होम आइसोलेशन के मरीजों के घर के बाहर नोटिस तक चस्पा नहीं हैं।

बरेली में करीब 428 लोग सक्रिय संक्रमित हैं। 125 लोग होम आइसोलेशन में, जबकि बाकी मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। नियमानुसार संक्रमित के घर के बाहर नोटिस चस्पा होना चाहिए। अगर संक्रमित होम आइसोलेट है, तो स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर जाकर हालचाल लेगी।

दवा उपलब्ध कराएगी। लेकिन जबसे हॉटस्पॉट की बाध्यता सीमित और संक्रमितों की संख्या कम हुई है। तबसे नोटिस चस्पा किया जाना भी बंद कर दिया गया है। किसी क्षेत्र में कौन संक्रमित है, इसकी पहचान मुश्किल हो गई है। अगर किसी का मोबाइल नंबर बंद या गलत हो।

तो संबंधित की तलाश भी नहीं की जा सकती। इससे कई बार लोग संक्रमित होने के बाद भी घर से बाहर निकल जाते हैं। लापरवाहियों की वजह से संक्रमण की दर में इजाफा होने की आशंका पैदा हो गई है।
यह भी पढ़े

1 : सुभाषनगर में संक्रमित के घर पर नहीं चस्पा हुआ नोटिस
शहर के सुभाष नगर पुल के पास वाली गली में एक युवक चार दिन पहले पॉजिटिव आया था।

इसके बाद वह होम आइसोलेट हो गया। उसके घर के बाहर विभाग ने नोटिस भी चस्पा नहीं किया। पड़ोसियों से जब उसके बारे में जानकारी की तो किसी पता ही नहीं था कि वह संक्रमित है। जानकारी मिलने पर सभी सकते में पड़ गए।

2 : लोग कहते हैैं, संक्रमित तो घर से बाहर निकलता है
एक दिसंबर को शहर के डीडी पुरम में भी एक युवक पॉजिटिव पाया गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से युवक होम आइसोलेट है।

रविवार तक युवक के घर के बाहर नोटिस नही चस्पा हुआ था। इनके आसपास के लोगों को भी उनके पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं थी। लोगों ने बताया कि उनके घर के लोग सामान आदि लेने निकल रहे हैं।