ट्रम्प के पर्सनल अटॉर्नी रूडी गुलियानी हुई कोरोना संक्रमित, मौतों का आंकड़ा 60 हजार के पार

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पर्सनल अटॉर्नी रूडी गुलियानी संक्रमित मिले हैं। ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 76 साल के गुलयानी न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर हैं। वे ट्रम्प को चुनाव में मिली हार से जुड़े मुकदमे देख रहे थे। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, उन्हें जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

इटली में रविवार को 18 हजार 887 नए मामले सामने आए। अब तक यहां 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में 564 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां मौतों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच गया। इटली मौतों के मामले में फिलहाल दुनिया में छठे नंबर पर है।

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.73 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े

अमेरिका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां अस्पतालों में संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 487 मरीज भर्ती हुए। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने रविवार रात से स्टे एट होम ऑर्डर यानी घर में रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। देश में अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 2.88 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।