ग्रीनपार्क मैदान में आमने-सामने होंगी प्रियम और समीर की टीम

Kanpur Zone

कानपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के लिए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में खिलाड़ी पूरा दम दिखा रहे हैं तो कोच खामियों को दूर करने के टिप्स दे लगातार दे रहें हैं।

सोमवार को प्रियम गर्ग के सामने समीर चौधरी और आर्यन के सामने ध्रुव की टीमें होंगी। सीनियर चयनकर्ता एवं कोच ज्ञानेंद्र पांडे हर टीम को दो दो मुकाबले खिलाकर उनको T20 फॉर्मेट में ढालने में जुटे हुए हैं।

20 दिसंबर के बाद से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबलों का आयोजन शुरू हो जाएगा। खिलाड़ियों की फिटनेस तैयारी के साथ टीम की रणनीति के लिए अभ्यास मैच कराए जा रहे हैं।

सीनियर मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन श्रेयांश कार्तिकेय के मुताबिक अभ्यास सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों को बराबरी का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन हुए दोनों अभ्यास मैचों में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। आज खिलाड़ी खुद को साबित करने के लिए एक बार फिर से मैदान में उतरेंगे।

रविवार को हुए अभ्यास मैच में अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग की टीम में शानदार प्रदर्शन किया था। ग्रीन पार्क में आज उनकी टीम का सामना समीर चौधरी की टीम से होगा।

दूसरी ओर ध्रुव और आर्यन की टीम ने आमने-सामने होंगी। पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया किसी नियर खिलाड़ियों के साथ जूनियर का बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि इस बार संतुलित टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी में उतरेगी।