Corona In UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोहराम मचाने लगा वायरस तेजी से बढ़ रहे केस

Health /Sanitation Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. अगर बीते 10 दिनों की बात करें तो एक्टिव केस चार गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं.

20 मार्च को प्रदेश में महज 2774 थी. पिछले दो दिन में 2286 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई. सोमवार को प्रदेश में 1368 नए मरीज मिले थे, जबकि पांच की मौत हुई थी. मंगलवार को 918 नए मरीज मिले, लेकिन 10 हुई.

11 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब मौतों का आंकड़ा दहाई में पहुंचा है. 10 दिन पहले प्रदेश में संक्रमण की दर महज 0.32 प्रतिशत थी. मंगलवार को यह बढ़कर 1.42 फ़ीसदी पहुंच गई. मंगलवार को हुई मौतों में चार लखनऊ, दो कानपुर नगर में मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव व औरया में एक-एक की मौत हुई.

राजधानी लखनऊ में संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. रविवार और सोमवार को 499 नए मरीज मिले तो वहीँ मंगलवार को यह आंकड़ा 446 रहा. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में ही हैं.

इसके अलावा गाजियाबाद में 39 नए केस मिले, कानपुर नगर में 35 नए मामले सामने आए, प्रयागराज में 36, वाराणसी में 28, प्रतापगढ़ में 24 और गोरखपुर में 23 नए मरीज मिले। 11 जिले ऐसे रहे जहां एक भी मरीज नहीं मिला। 27 जिलों में 10 से कम मरीज मिले।