मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत चुनाव में राजनीतिक दलों की परीक्षा, 43 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर जिला पंचायत के चुनाव में इस बार जिले में बड़ा घमासान होने जा रहा है। राजनीतिक दलों ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। सपा, रालोद और बसपा एक अप्रैल को अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। भाजपा की सूची भी लगभग फाइनल है, जो कि अनुमति के लिए हाईकमान को भेजी गई है।

जिला पंचायत के चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों की सूची जारी करने का अधिकार जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को दिया है। जिला स्तर पर पार्टी के नेताओं की एक कमेटी बनाई गई थी, इस कमेटी ने विचार विमर्श के बाद प्रत्याशियों को अंतिम रूप दे दिया है।

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि वह एक अप्रैल को प्रत्याशियों की सूची जारी करने जा रहे हैं। पार्टी सभी 43 वार्डों में चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय लोकदल भी जिला पंचायत के चुनाव को लेकर उत्साहित है।

रालोद ने भी जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया था, इस कमेटी ने सूची को अंतिम रूप दे दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर भारतीय ने बताया कि प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं और उन्हें तैयारी के लिए भी कह दिया गया है। एक अप्रैल को सूची जारी कर दी जाएगी।

43 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा

बसपा भी जिले की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बसपा के जोन कोआर्डिनेटर और पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश ने बताया कि जिला पंचायत का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। बसपा की सूची लगभग तैयार है। बसपा ने अपनी सूची में सभी धर्म और जाति का ख्याल रखा है। एक अप्रैल को हम सूची जारी कर देंगे।