बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 मई को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में द्वि- दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र से औरंगाबाद खालसा तक रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ० पवन चौरसिया ने बताया, कि एनएसएस देश के प्रत्येक हिस्से में कार्य कर रहा है। साथ ही इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मताधिकार के प्रति जागरूकता फैलाना है, जिससे लोग लोकतांत्रिक देश में सही सरकार के चुनाव में अपना अहम योगदान दें।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० तरूण, डॉ० प्रणब आनंद, डॉ० नरेंद्र सिंह, डॉ० मीना विश्वेश्वर, डॉ० हर्षिता एवं एनएसएस व विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।