कोरोना के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है:वीरेंद्र तिवारी

Lucknow

लखनऊ। देश के नागरिकों द्वारा कोरोना आपदा के समय दिखाई गयी एकजुटता के साथ इसके ख़िलाफ़ लड़ी गयी लड़ाई के कारण भारत जल्द ही कोरोना मुक्त होगा, उक्त बातें आज उ०प्र० भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ जिले में रायबरेली रोड पर मोहनलालगंज के श्री राधा स्वामी सतसंग व्यास आश्रम परिसर में प्रशासन द्वारा मंजूर दो हजार व्यक्तियों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड तथा प्रतिदिन दस हजार जरूरत मंद लोगो के लिए भोजन प्रबन्ध की व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान कही।

भा०ज०पा० नेता श्री तिवारी ने कहा कि श्री राधा स्वामी सतसंग आश्रम में साफ सफाई एवं सुविधाओं से युक्त भोजन व्यवस्था करने का सराहनीय और पुण्य कार्य किया जा रहा है।

यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के चेयरमैन श्री तिवारी के आवाहन पर मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुजीत पाण्डेय के नेतृत्व में व्यापारियों/नागरिकों तथा भा०ज०पा० कार्यकर्ताओं ने चेकों के माध्यम से पीएम केयर्स फण्ड में 53 लोगो द्वारा धनराशि दान दी गयी। जिसे बाद में श्री तिवारी ने मौके पर उपस्थित मोहनलालगंज की उपजिलाधिकारी श्रीमती पल्लवी मिश्रा को सौंपते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड में अपने सामर्थ्य अनुसार हम सभी को बढ़-चढ़ कर असहाय जरूरत मंद की मदद करनी चाहिये जिससे इस लड़ाई को जल्द जीता जा सके उन्होंने कहा कि हम दान देने वाले व्यक्तियों की भावनाओं का सम्मान करते है।

भा०ज०पा० नेता श्री तिवारी ने इसके बाद प्मोहनलालगंज में गौरा गाँव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मोहनलालगंज की उपजिलाधिकारी श्रीमती पल्लवी मिश्रा, पुलिस निरीक्षक श्री जी.डी. शुक्ला, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी के साथ बेसहारा, असहाय, निर्धन, बुज़ुर्गो एवं महिलाओं को दैनिक वस्तुएं पाँच-पाँच किलो आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, सब्जी तथा लंच पैकेट का वितरण किया।

उन्होंने कहा की संकट की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोयेगा सरकार और प्रशासन हर जरूरत मंद व्यक्ति की मदत के लिये तत्पर है।