तेजी से भर रहा कांग्रेस का खजाना! क्राउडफंडिंग से महज 6 घंटे में पार्टी ने जमा किए 1 करोड़ रुपये

# ## National

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग का अभियान शुरू किया है। जिसकी शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डोनेट फॉर देश नाम के कैंपेन के साथ ही।

इस अभियान के तरत 6 घंटे में काफी पैसे डोनेट किए गए। पार्टी ने दावा किया है कि उन्होंने इस क्राउडफंडिंग से महज 6 घंटे में एक करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। बता दें कि इस क्राउडफंडिंग के लिए खुद खड़गे ने 1,38,000 रुपये का दान दिया है।

अभियान की शुरुआत के दौरान माकन ने कहा कि हमारा उद्घाटन अभियान ‘बेहतर भारत के लिए दान’ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 साल की यात्रा की याद दिलाता है।

उन्होंने आगे कहा कि हम समर्थकों को 138 रुपये या 1380 रुपये या 13,800 रुपये या उससे अधिक के गुणकों में दान करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो बेहतर भारत के लिए पार्टी की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

10 दिनों तक चलेगा ये अभियान

कांग्रेस अपने ऑनलाइन जनसहयोग अभियान देश के लिए दान करें को 28 दिसंबर तक चलाएगी। इस दौरान पार्टी जमीनी स्तर पर भी अभियान चलाएगी।

पार्टी नेता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस अभियान के बारे में बताएंगे। कांग्रेस ने इस अभियान की शुरुआत पार्टी की स्थापना के 138 साल पूरे होने के मौके पर की।

हर घर से 138 रुपये का दान करेंगे इकट्ठा

28 दिसंबर (पार्टी का स्थापना दिवस) तक ये अभियान मुख्य रूप से ऑनलाइन चलेगा। उसके बाद पार्टी स्वयंसेवकों को हर बूथ के कम से कम 10 घरों में जाएगा, जहां वे 138 रुपये प्रति घर का दान इकट्ठा करेंगे।

पार्टी नेताओं से आग्रह किया गया है कि वो पार्टी के शुभचिंतकों और पदाधिकारियों से बड़े दान लेने की कोशिश करें, जैसे 1,380 रुपये या 13,800 रुपये। पार्टी का मानना है कि यह रणनीति उनके सपने को साकार करने में मदद करेगी, यानी एक बेहतर भारत बनाने में।