- मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने विकास कार्य समय से पूरा किये जाने की चेतावनी जारी की
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने विगत एक माह पहले सुषमा हॉस्पिटल चौराहा, मटियारी और चिनहट चौराहा का निरीक्षण किया था। चौराहो के चौड़ीकरण/सौंदर्यीकरण के अभी तक क्या कार्य किये गये है उन कार्यो की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग व लेसा विभाग के संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सुषमा चौराहा, मटियारी चौराहा व चिनहट चौराहा पर ब्लैक टॉप बढ़ाने और बिजली पोल हटाने के कार्यो की खराब प्रगति मिलने पर लोक निर्माण विभाग इलेक्ट्रिकल /लोक निर्माण व विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी कार्य शैली में सुधार लाये नही तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल विंग द्वारा पोल शिफ्टिं न कराए जाने की वजह से सिविल कार्य प्रभावित होने पर इलेक्ट्रिकल विंग्स के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व संबंधित ठेकेदार द्वारा मौके पर जाकर चौराहों के समस्त सिविल कार्य संपादित कराया जाना सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यो की गहनता से समीक्षा करते हुए कहा कि किये जा रहे कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये और समयबद्ध तरीके से संपूर्ण कार्य पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर मेरे संज्ञान में किसी ठेकेदार या अधिकारी के द्वारा निर्माणाधीन कार्य में शिथिलता या हिलाहवाली की शिकायत मिलती है तो सम्बंधित के खिलाफ f.i.r. पंजीकृत करा कर जेल भेजा जाएगा।
कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अमीरुद्दौला लाइब्रेरी के किताबों की डिजिटलाइजेशन के कार्य पूर्ण करा लिए गए हैं और लाइब्रेरी के रेनोवेशन का कार्य किया जा रहा है उन्होंने सिविल कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारतखंडे विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन सिविल कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है उन्होंने शेष कार्य को अगस्त लास्ट तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।