टिकट खरीदने के लिए इकाना स्टेडियम के बाहर लोगो की लगी होड़

Game

AryaTv : Lucknow

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 नवंबर को होने वाले इंटरनैशनल क्रिकेट मैच के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की व्यवस्था बुधवार को पटरी पर आ गई। इससे पहले टिकट बिक्री के पहले दिन मंगलवार को इकाना स्टेडियम में कुछ ही देर काउंटर खुलने पर लोगों ने काफी बवाल किया था।

टिकट खरीदने के लिए इकाना स्टेडियम के बाहर बुधवार सुबह 10 बजे से ही लोग जुटने लगे। इसके बाद नियत समय पर 11 बजे काउंटर खुला और टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक स्टेडियम के बाहर करीब 500 लोग टिकट लेने पहुंच गए। यहां स्टूडेंट गैलरी के भी टिकट मिले। हालांकि बीबीडी बैडमिंटन अकैडमी में टिकटों की बिक्री नहीं हुई।

बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह ने बुधवार को इकाना के स्थानीय पिच क्यूरेटर सुरेन्द्र यादव के साथ पिच का निरीक्षण किया। एनबीटी से बातचीत में उन्होंने कहा कि किस पिच पर मैच होगा, इस पर अंतिम फैसला तीन-चार दिन बाद लिया जा सकता है। यहां आगामी चैलेंजर ट्रोफी के मुकाबलों के लिए दूसरी पिच तैयार की जा रही हैं। साथ ही पूरे ग्राउंड की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ग्राउंड स्टाफ को छोड़कर किसी अन्य के ग्राउंड पर जाने पर रोक लगा दी गई है।