कभी खत्म नहीं होगा आरक्षण : नीतीश कुमार

UP

AryaTv : Lucknow

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की किसी में ताकत नही है। जो लोग इस तरह के बयान देते हैं कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा वह समाज में तनाव बढ़ाना और लोगों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं। अंबेडकर जी का संविधान प्रारूप को संविधान सभा ने पास किया था। संविधान में आरक्षण वंचित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए दिया गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यह पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं कि आरक्षण को खत्म करने की किसी में ताकत नहीं है। हमारे जैसे लोग इसके लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं। जो लोग इस तरह के बयान देते हैं उनका आरक्षण लाने में किसी भी तरह का कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 2006 में ग्राम पंचायत में एससी वर्ग को आरक्षण देने का काम किया था और महिलाओं का 50 फीसदी कोटा तय किया था। नीतीश कुमार ने यह बयान अपनी पार्टी के एससी/एसटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मगध क्षेत्र में दिया।