सीएम योगी नायब तहसीलदार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। सुबह 11 बजे लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नवचयनित नायब तहसीलदारों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देंगे।

इससे पहले सरकार का दावा है कि पिछले साढ़े 4 सालों में साढ़े 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। साल 2017 तक यहां की बेरोजगारी दर 17 फीसदी तक थी, जबकि आज 4 फीसदी है। भर्ती प्रक्रिया में किसी का चेहरा नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर भर्ती की गई। सभी नियुक्तियां वर्षों से लंबित थीं, क्योंकि पिछली सरकारों में ईमानदारी का अभाव था।

55 लाख वृद्धजनों के खाते में डालेगी 1500–1500 रुपये

1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है। इस मौके पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) बुजुर्गों प्रदेश के 55 लाख 77 हजार से अधिक वृद्धजन के खाते में 1500–1500 रुपये डालेगी। खास बात यह है कि योगी सरकार ने वृद्धावस्‍था पेंशन में प्रतिमाह 100 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़ोत्तरी का लाभ राज्य के 55 लाख से अधिक वृद्धजनों को मिलेगा। सरकार द्वारा वृद्धावस्‍था पेंशन में 100 रुपये की बढ़ोत्‍तरी करने से गरीब बुजुर्गों को प्रतिमाह मिलने वाली 400 रुपये की पेंशन बढ़कर 500 रुपये प्रतिमाह हो गई।

‘सावरकर-एक भूले-बिसरे अतीत की गूंज’ पुस्तक का विमोचन करेंगे

आज शाम 6 बजे अपने आवास पर सीएम योगी विक्रम सम्पत की पुस्तक ‘सावरकर-एक भूले-बिसरे अतीत की गूंज’ का विमोचन करेंगे। वर्तमान में हमारा देश आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का स्मरण किया जा रहा है।