KGMU-350 बेड कोविड अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे सीएम

# ##

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार में तेजी लगातार जारी है। रविवार सुबह राजधानी लखनऊ स्थिति KGMU में 350 बेड के कोविड अस्पताल का जायजा लेने सीएम योगी पहुंचे। सीएम ने कोविड वार्ड देखने के साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई समेत दवाओं के बारे में भी डॉक्टरों ने बातचीत की। निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 3 हजार के पार हो चुका है, पर 1 फीसदी से कम मरीज ही अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहां कि दूसरी लहर के मुकाबले यह वैरिएंट कमजोर है। नया वैरिएंट संक्रामक ज्यादा है पर खतरनाक कम है। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन की डोज लगाने वाला और सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य यूपी है। सीएम के निरीक्षण के दौरान KGMU कुलपति डॉ. बिपिन पुरी समेत संस्थान के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। इससे पूर्व बीते माह भी सीएम लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थिति कोविड केयर सेंटर पहुंचे थे।

नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कम खतरनाक

चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोविड वार्ड के निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने कहां कि दूसरी लहर के मुकाबले नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कम खतरनाक है। यह संक्रामक ज्यादा है पर कम खतरनाक है। उन्होंने कहां कि यही कारण है कि प्रदेश में सामान्य जनजीवन को डिस्टर्ब न करने के मकसद से नाइट कर्फ्यू के अलावा कोई और अन्य कोई सख्त पाबंदी नही लगाई गई है पर सतर्कता बेहद जरुरी है। बुजुर्गों, बच्चों, बीमार लोगों व गर्भवती महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है।

22 करोड़ 87 लाख वैक्सीन की डोज लगी –

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 22 करोड 87 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुके है। वही 15 से 17 साल के बीच के 51 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। वही तीसरी डोज लगवाने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग व हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर की संख्या प्रदेश में तीन लाख 87 हजार के करीब है।

KGMU में 350 बेड का बना डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, फिलहाल 35 मरीज है भर्ती

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना अब भागने या घबराने की जरुरत नही है। उन्होंने बताया कि KGMU में 350 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। इसमें 150 बेड वेंटिलेटर युक्त हैं, बाकी बेड में आक्सीजन की उपलब्धता है। फिलहाल यहां 35 भर्ती हैं, इनमें से सिर्फ 4 वेंटिलेटर पर हैं बाकी सामान्य स्थिति में हैं।

सपा पर निशाना साधने से नही चूके

इस दौरान सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को जारी की गई विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची को ‘सामाजिक न्याय’ का प्रतीक करार दिया साथ ही सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहां कि समाजवादी पार्टी की सूची में कैराना पलायन के जिम्मेदार लोग,मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देना,और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर का नाम है। इस लिस्ट ने समाजवादी पार्टी का असली चरित्र एक बार फिर उजागर किया है।