लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, सीएम योगी ने बुलाई बैठक

Lucknow UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में डीएम और कमिश्नर लखनऊ के साथ नगर आयुक्त और सीएमओ को तलब किया गया है रविवार शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के अफसरों से रिपोर्ट लेंगे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दूसरी बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 2 हजार को पार कर गई है। रविवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 2250 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 50 हजार के करीब जा पहुंची है। वहीं इस बीमारी के कारण अभी तक 1146 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2250 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों में से 29 हजार 845 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 18 हजार 256 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।