बुद्ध पूर्णिमा पर गोमती आरती के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से झूलेलाल वाटिका, गोमती तट पर प्रत्येक पूर्णिमा पर आयोजित बैशाख पूर्णिमा पर आयोजित सनातन महासमागम एवं 125वी आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का आयोजन गुरुवार को किया गया। मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि व शंखनाद के साथ हरिद्वार की तर्ज पर 07 भव्य मंचो से, पूज्य स्वामी आनंद नारायण , स्वामी कौशिक चैतन्य, देवेंद्र शुक्ल के सानिध्य में हुई। महाआरती में मृदंग, मंजीरा, ढोल, तासे, शंख का खूब प्रयोग किया गया। अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि बच्चों द्वारा विभिन्न देवताओं के रूप में महाआरती के पूर्व कार्यक्रम का आरंभ मोनिका अग्रवाल के गणेश वंदना और बाद में सुमित सिंह के कथक नृत्य से हुआ।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 2024 में हाइ स्कूल/इंटर में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाए 108 मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र, मैडल इत्यादि से राज्यपाल के पूर्व सलाहकार न्यायाधीश एस0एस0 उपाध्याय द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पूर्व भगवान बुद्ध की जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण के साथ सभी गणमान्यों द्वारा पुष्पांजलि दी गयी। बाद में महाआरती का संयोजन कर रहे महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण व महासचिव देवेंद्र शुक्ल ने बताया कि महाआरती के बाद 501 दीपो से घाट दिवाली की तरह जगमगा उठा साथ ही सभी ने नशा व तम्बाकू मुक्त लखनऊ करने को लेकर संकल्प लिया और सभी ने राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र शुक्ल व डॉ0 आहुति बाजपेयी ओझा के नेतृत्व में लखनऊ को तम्बाकू मुक्त करने का संकल्प दीपो से सभी भक्तों को कराया। साथ ही तम्बाकू मुक्त लखनऊ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया और भक्तो को अपनी मिमिक्री से मनोज सारस्वत ने हँसते हँसाते धर्म का ज्ञान तमाम फिल्मी कलाकारों व राजनेताओ की आवाज में दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रूप में स्वामी कौशिक चैतन्य, पूर्व न्यायाधीश व राज्यपाल के सलाहकार एस0एस0 उपाध्याय, आई0आर0सी0टी0सी0 के एम डी अजीत सिन्हा और राज्य सड़क परिवहन के एम डी आर0के0 त्रिपाठी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के बाद में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। हर बार की तरह सनातन शिरोमणि सम्मान से पूर्व न्यायाधीश एस0एस0 उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिन्हा, आर0 के0 त्रिपाठी, सुप्रिया पांडेय को सम्मानित किया गया। बाद में 21 विशेष सनातन पदाधिकारियों व सदस्यों को गंगाजल व कृपाण देकर धर्म विस्तार हेतु संकल्पित कराया गया। इस मौके पर आशा सिंह, सीपी अवस्थी, रामकिशोर शुक्ल, डॉ. आहुति बाजपेयी, विजय त्रिपाठी, नीलिमा त्रिपाठी, प्रेम कुमार मिश्र, कोमल द्विवेदी, राम किशोर मिश्र, चन्द्र प्रकाश मिश्र, कमलेश बाजपेयी, मीनू तिवारी, रवि कचरू, एड. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव पांडेय, विजय मिश्र, नविता द्विवेदी, अर्जुन द्विवेदी, शोभित सिंह, रमाशंकर बाजपेयी, आशीष द्विवेदी, शुभम खरे, तेज सिंह, रेनू शर्मा, मुकेश आनंद, विनिसा मिश्रा मौजूद रहे। सहयोगी संस्थाओं में अ.भा ब्रह्म समाज, पनुन कश्मीर, विनायक ग्रामोउद्योग, नंदीग्राम सेवा संस्थान, अरोड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर, फोरसी वेलफेयर संस्थान, महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।