नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शहरवासियों व मीडिया कर्मियों के साथ बैठक हुई

Lucknow
  • शून्य अपसिस्ट एवं पॉलीथिन मुक्त बड़ा मंगल के दृष्टिगत नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शहरवासियों व मीडिया कर्मियों के साथ आहूत हुई विशेष बैठक

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जेष्ठ माह के दृष्टिगत आहूत हुई विशेष बैठक में सभी नगर वासियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का शून्य अपसिस्ट, पॉलीथिन मुक्त बड़ा मंगल भंडरा सफलता के साथ सम्पन्न करवाने हेतु बैठक में शामिल होने व योगदान हेतु सभी का शुक्रियाअदा किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हम भंडारे को कूड़ा मुक्त और प्लास्टिक मुक्त बनाये इसके कुछ नियम निम्नवत हैं, जिन्हें भंडारा आयोजक अपना कर जेष्ठ माह को सफल बना सकेंगे। हमारे कण्ट्रोल रूम मे सर्व प्रथम आपको अपने भंडारे को पंजीकृत करवाना होगा जिससे की हमें ये पता रहे की शहर मे कितने जगह भंडारा हो रहा है और उस हिसाब से हम अपनी व्हीकल और सफाई कर्मचारीयों की तैनात कर सके। इसके लिए जिस दिन आपका भंडारा है, उसके एक दिन पहले तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। नगर निगम द्वारा आयोजित जीरो वेस्ट बड़े मंगल के जिक्र का एक बैनर जिसके एक साइड आयोजनकर्ता का जिक्र होगा, लगाना होगा।जिससे कि लोग जीरो वेस्ट मंगल के बारे में जागरूक हो सकें। सुबह भंडारे के समय नगर निगम आपके लोकेशन पर साफ सफाई करवाएगा।उसके बाद आपको 2 प्रकार के डस्टबिन रखने होंगे, जिसमे गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक करके रखा जा सके और निगम के कर्मचारियों को कूड़ा उठाने करने में आसानी हो सकेगी। भंडारा ख़त्म होने के एक घंटे पहले आपको हमारे कण्ट्रोल रूम मे सूचना देना होगा ताकि समय से कूड़ा उठान गाड़ी आपके लोकेशन पर पहुंच सके।साथ ही ज़ब तक आप की लोकेशन पर हमारी गाड़ी पहुंच कर सफाई न कर दे तब तक आप लोकेशन पर उपस्थित रहें।