बनी उपकेंद्र की लापरवाही, इन गांवों में 10 घंटे से बिजली गुल

Lucknow UP

Rahul Tiwari.लखनऊ। बिजली विभाग के कुछ उपकेंद्रों पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से पूरे विभाग की बदनामी हो रही है। विद्युत वितरण खंड सेस प्रथम के उपकेंद्र बनी से पोषित सांसद आदर्श ग्राम बेंती के मजरा कल्लन खेड़ा व दयाल खेड़ा गाँव में पिछले 10 घंटे से विद्युत सप्लाई बंद है।

ऐसे में लोगों का बुरा हाल है। वह अलग बात है कि मौसम थोड़ा अनुकूल है लेकिन अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य बिजली न आने से बाधित हैं। दयाल खेड़ा गाँव निवासी बाबू लाल ने बताया कि लगभग दस घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत सप्लाई चालू नहीं करायी है।

बिजली न आने से गाँव सरकारी नलकूप भी बंद हो गया है। किसानों के खेतों में पानी नहीं लग पा रहा है। धान की पौध खेतों में पानी का इंतजार कर रही है। बनी उपकेंद्र के जेई व लाइन मैन भी फोन नहीं उठा रहे।

इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अभियन्ता विधुत वितरण खंड सेस प्रथम श्री संदीप तिवारी जी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जेई बनी उपकेंद्र से बात की है कहीं फाल्ट है दिखवाया जा रहा है लाइट चालू हो जायेगी