शहर की सफाई के लिए नगर आयुक्त सख्त हुए, वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जोन-7 स्थित बाबू जगजीवन राम वार्ड के अन्तर्गत मुंशीपुलिया चौराहा के आस-पास क्षेत्रों में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इसी कारण कार्यदायी संस्था मेसर्स लायन सिक्योरिटी गार्ड पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सफाई सुपरवाईजर मनोज का 15 दिवस का वेतन काटे जाने के आदेश दिये। साथ ही जोनल अधिकारी, जोन-7 को फर्म से तैनात सफाई सुपरवाईजर राजेश दीक्षित को नौकरी से हटाने के आदेश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान सर्विसलेन की एक गली में खाली पड़े प्लाट पर काफी मात्रा में कूड़ा पड़ा पाया गया। साथ ही इंदिरानगर सेक्टर-16 को जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे कबाड़ रखा पाया गया, इसी कारण प्रवर्तन कार्य हेतु तैनात अधीक्षक आर. एस. कुशवाहा एवं निरीक्षक विवेक सिंह, राहुल यादव तथा निरीक्षक श्रेणी-2 ए.के. सिंह द्वारा क्षेत्रा का भ्रमण न कर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है, जिसके लिये इनके 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। साथ ही मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आशीष बाजपेयी का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। उपरोक्त हेतु सम्बन्धित जोनल अधिकारी चन्द्रशेखर यादव को नोटिस जारी किया गया।

इन्दिरानगर सेक्टर-16 को जाने वाले सड़क फुटपाथ पर काफी मात्रा में मौरंग पड़ी पायी गयी तथा इस मार्ग के नाले सिल्ट से भरे पाये गये। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी अनेकों बार निर्देशित किया गया था कि सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री/मलवा आदि न पड़ा रहे, परन्तु निरीक्षण के दौरान उक्त स्थिति परिलक्षित हुई। इस हेतु क्षेत्राीय अवर अभियन्ता आलोक श्रीवास्तव का 4 दिन का वेतन काटते हुए एक प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने एवं नगर अभियन्ता डी.डी. गुप्ता का 7 दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी, जोन-7 को निर्देशित किया गया कि वह प्रश्नगत खाली पड़े भूखण्ड में पड़े कूड़े की सफाई कराते हुए सम्बन्धित भू-खण्ड स्वामी के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया गया।