सुधा चंद्रन को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी के लिए सीआईएसएफ ने मांगी माफी,आगे के लिए कही ये बात

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने अलग किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सुधा चंद्रन ने बताया कि किसी भी शूटिंग या शो में जाने के लिए एयरपोर्ट पर उन्हें काफी परेशानी से गुजरना पड़ाता है। जिसके चलते उन्होंने पीएम मोदी से सीनियर सिटिजन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की थी। सुधा चंद्रन की इस शिकायत के बाद अब CISF ने उनसे इस परेशानी के लिए माफी मांगी है। साथ ही साथ उन्हें आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन भी दिया है।

दरअसल सुधा चंद्रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें वो अपनी परेशानी के बारे में बता रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीआईएसएफ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में सीआईएसएफ ने सुधा चंद्रन से माफी मांगी है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘सुश्री सुधा चंद्रन को हुई असुविधा के लिए हमें अत्यंत खेद है। प्रोटोकॉल के अनुसार विशेष परिस्थितियों में ही सुरक्षा जांच के लिए प्रोस्थेटिक्स को हटाया जाता है।’

ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘हम जांच करेंगे कि संबंधित महिला कर्मियों ने सुश्री सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को हटाने का अनुरोध क्यों किया। हम सुश्री सुधा चंद्रन को आश्वस्त करते हैं कि हमारे सभी कर्मियों को प्रोटोकॉल पर फिर से संवेदनशील बनाया जाएगा ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो।’

बता दें कि सुधा चंद्रन ने अपने इस वीडियो में बताया था कि वो जब भी अपने काम या किसी शो के लिए बाहर जाती हैं तो एयरपोर्ट पर उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सुधा का कई सालों पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उनका एक पैर काटना पड़ा था। जिसकी वजह से सुधा अब आर्टिफिशियल लिंब के जरिए चलती हैं और डांस भी करती हैं। ऐसे में सुधा जब भी एयरपोर्ट काम के सिलसिले में जाती हैं। तो एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनका आर्टिफिशियल लिंब निकलवाया जाता है। इससे सुधा बेहद नाराज हैं और उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाई है।