कल से शुरु होगी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, प्रियंका वाड्रा करेंगी शुभारंभ

# UP

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषण करके कांग्रेस ने प्रदेश भर में हलचल मचा दी है। तो वहीं, कल 23 अक्तूबर को कांग्रेसा पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रा को निकालने के लिए प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटा गया है।

पहला रूट अवध के बाराबंकी और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर झांसी तक। दूसरा रूट पश्चिमी व बृज क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए तैयार किया गया है। और तीसरा रूट पूर्वांचल के लिए निर्धारित किया गया है। इस यात्रा की शुरुआत वाराणसी से होगी। इन यात्राओं का एक साथ शुभारंभ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हरी झंडी दिखाकर करेंगी।

पहले रूट पर यात्रा बाराबंकी के जैदपुर से शुरू होगी, जो लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए झांसी पहुंचेगी। दूसरी यात्रा सहारनपुर से शुरू होगी, जो मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा होते हुए मथुरा में समाप्त होगी।

इसी प्रकार वाराणसी से शुरू होने वाली यात्रा चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए रायबरेली में समाप्त होगी। ये यात्रा अलग-अलग दिनों में रूट में पड़ने वाले जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।