(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का विजन है कि लखनऊ एयरपोर्ट के पास ए0आई0 का एक महत्वपूर्ण सेंटर स्थापित हो। प्रदेश की राजधानी ए0आई0 का हब बन सके। प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा को आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स का केन्द्र बनाने का प्रयास प्रारम्भ किया है। आज उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का हब बनने जा रहा है। 03 डाटा सेंटर वर्तमान में स्थापित हो चुके हैं या स्थापित होने की अंतिम प्रक्रिया के साथ जुड़ रहे हैं और 08 नए डाटा सेंटर प्रदेश में बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री चतुर्थ ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी के दूसरे दिन ‘डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश इमर्जिंग हब आॅफ ए0आई0’ विषयक ए0आई0 काॅन्क्लेव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की तरफ से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और माइक्रोसाॅफ्ट, एच0सी0एल0 साॅफ्टवेयर व वाधवानी ए0आई0 के प्रतिनिधियों ने परस्पर एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की एक तस्वीर आप सभी के सामने है। भारत प्रत्येक क्षेत्र में बुलंदियों की नई ऊंचाई को छू रहा है। उन स्थितियों में देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश अपने आपको पीछे नहीं रख सकता। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को चतुर्थ औद्योगिक क्रांति की ओर समय से पूर्व ले जाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा विभिन्न सेक्टर से सम्बन्धित पॉलिसीज को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया है, ताकि उत्तर प्रदेश भारत के विकास के ग्रोथ इंजन की अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके। इसकी एक लघु झलक कल आप सभी को यहां पर चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन में देखने को मिली होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेश के कुल प्रस्ताव मात्र 61 हजार करोड़ रुपये के आये थे, जिन्हें हम लोग धरातल पर उतारने में सफल हो पाए थे। चतुर्थ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के बड़े आयोजन को आगे बढ़ाया गया। यह 35 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने का अभियान है। अधिक से अधिक नौकरी और रोजगार के लिए शासकीय क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी सम्भावनाओं को आगे बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अनन्त सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा देश के विकास में अपना योगदान दे सकें, इसके लिए उन्हें रोजगार से जोड़ने की जो सम्भावनाएं हमारे पास हैं, उनमें आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 में आई0टी0 एण्ड आई0टी0ई0एस0 की अपनी पॉलिसी भी लागू की थी।
मुख्यमंत्री ने ‘डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश इमर्जिंग हब आॅफ ए0आई0’, ‘डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश इमर्जिंग फाॅरेन इन्वेस्टमेण्ट हब इन इण्डिया’ नामक पुस्तिकाओं का विमोचन किया। कार्यक्रम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया।