सपा विधायक इरफान की पेशी आज:गैंगस्टर केस में आरोप हो सकते हैं तय

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) सपा विधायक इरफान सोलंकी को 13 दिन बाद फिर से एमपीएमएलए कोर्ट में आज पेश किया जाएगा। जाजमऊ स्थित आगजनी मामले समेत 7 अन्य मामलों में लोअर कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी। आज इरफान समेत 7 अन्य आरोपियों पर गैंगस्टर के आरोप भी तय किए जा सकते हैं।

गैंगस्टर एक्ट में विधायक को बनाया गैंग लीडर
गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है, उसमें विधायक को गैंग लीडर बताया गया है। पुलिस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर चुकी है। आज गैंगस्टर मामले में आरोप तय हो सकते हैं। बता दें कि पुलिस ने दिसंबर 2022 को सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ व शौकत अली को आरोपी बनाते हुए जाजमऊ थाने में धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। सपा विधायक को गैंग लीडर बनाया गया है।

कचहरी में सुरक्षा बलों की गई तैनाती
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद विधायक को भी कड़े सुरक्षा घेरे में पेश किया जा रहा है। हत्याकांड के बाद विधायक की कोर्ट में ये तीसरी पेशी है। एहतियातन ऑनलाइन ही पेशी पर सुनवाई की जा रही थी। वहीं आज की पेशी को देखते हुए पुलिस ने कचहरी परिसर को छावनी में बदल दिया। LIU और अन्य खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया था। इरफान के भाई रिजवान समेत अन्य आरोपियों को भी पेश किया गया।

बीते 15 दिन में दर्ज हुईं थीं 2 अन्य FIR
1.)
 विधायक इरफान सोलंकी के सहयोगी और नूरी शौकत के पिता गैंगस्टर शौकत अली और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने 17 मई को ग्वालटोली थाने में एक और FIR दर्ज की। SIT जांच के बाद शौकत ने सिविल लाइंस में नजूल की संपत्ति पर कब्जा करके लाभ अर्जित किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

2.) जाजमऊ पुलिस ने महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी सहित तीन अन्य पर 16 मई को केस दर्ज किया। कंची मोहाल निवासी नसीम आरिफ के मुताबिक वाजिदपुर स्थित प्लॉट पर सपा विधायक इरफान के चाचा इश्तियाक सोलंकी, आदिल रशीद, शकील बेग और सब्बर हुसैन ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर प्लाट पर कब्जा देने की बात कही। इसके बाद जाजमऊ थाने में FIR दर्ज की गई।