अब ब्लाक स्तर पर जारी किए जाएंगे कृषि मौसम परामर्श बुलेटिन

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार के मौसम विभाग व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से अब किसानों को मौसम पूर्वानुमान तथा मौसम आधारित कृषि-परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वहीं अब ब्लाक न न्याय पंचायत स्तर भी किसानों के लिए कृषि परामर्श बुलेटिन जारी करने की तैयारी हो रही है।

नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डा अखिलेश सिंह के मुताबिक ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना का संचालन यूनिवर्सिटी मुख्यालय कुमारगंज के अलावा बहराइच स्थित फसल अनुसंधान केन्द्र पर संचालित हो रही है।

अखिलेश की माने तो किसानों के बीच इन सेवाओं की लोकप्रियता को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2018 से कृषि-मौसम परामर्श सेवाओं को ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय के सात कृषि विज्ञान केन्द्रों पर डिस्ट्रिक्ट एग्रोमेट फील्ड यूनिट्स के माध्यम से पायलट मोड में प्रारम्भ किया गया है। यूनिवर्सिटी के अन्य छः कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी इन सेवाओं को शुरू करने के लिए आवश्यक स्टाफ के नियुक्ति की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है।

शीघ्र ही देश के सभी जिलों में शुरू होगा यह बुलेटिन

उन्होंने बताया कि “कृषि-मौसम परामर्श सेवाएं” अनुभाग के प्रमुख डॉ के के सिंह तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में वैज्ञानिक डॉ जे वी सिंह ने विश्वविद्यालय पहुँच कर उक्त परियोजना के कार्यों की व्यापक स्तर पर समीक्षा की। बैठक में यूनिवर्सिटी के निदेशक शोध डॉ गजेन्द्र सिंह, निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव, मुख्य नोडल अधिकारी, अधिष्ठाता कृषि प्रो० वी एन राय, निदेशक प्रशासन एवं प्रवीक्षण प्रो० आरके जोशी ,डॉ जसवंत सिंह तथा कृषि-मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सीता राम मिश्र सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी व वैज्ञानिक शामिल हुए।

डॉ के के सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के मौसम विभाग की योजना है कि शीघ्र ही देश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर कृषि-मौसम परामर्श बुलेटिन किसानों को उपलब्ध होना शुरू हो जाए। इस दिशा में तेजी से प्रयास चल रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग आने वाले दिनों में न्याय पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान तथा मौसम आधारित कृषि परामर्श उपलब्ध कराने के लिए जुटा हुआ है।