10 माह बाद फिर चली आनंद विहार एक्सप्रेस:मोदी के करीबी पूर्व IAS की काम आई सिफारिश

National

(www.arya-tv.com) भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले को देश की राजधानी दिल्ली से सीधे जोड़ने के लिए आज एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास गुजरात कैडर के पूर्व IAS व MLC बन चुके अरविंद शर्मा ने शपथ लेने से पहले अपने जिले का विकास करना शुरू कर दिया है। इस बात को और बल तब मिला जब खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विशेष ट्रेन के संचालन के लिए अरविंद शर्मा ने गुजारिश की थी।

सप्ताह में दो दिन होगा संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते करीब एक साल से मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बंद था। जिससे मऊ-दिल्ली के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद इस विशेष ट्रेन के चलने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा 05025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 जनवरी से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन अगले आदेश तक मऊ से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को एवं 05026 आनंद विहार टर्मिनस से मऊ के लिए प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी।

रेल मंत्री ने कहा- MLC ने किया था आग्रह

बता दें कि पूर्व IAS अरविंद शर्मा मऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने 14 जनवरी को भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद वे अब विधान परिषद चुने जा चुके हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि MLC एके शर्मा के आग्रह पर रेलवे ने आज दिल्ली से मऊ, उत्तर प्रदेश तक विशेष ट्रेन का संचालन शुरु किया। COVID टीकाकरण के शुरु होने के साथ ही इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा होगी, व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।